24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलजी ने औरंगाबाद में खोला अपना पहला एक्सक्लूसिव शोरूम

एलजी ने औरंगाबाद में खोला अपना पहला एक्सक्लूसिव शाेरूमऔरंगाबाद. एलजी ने औरंगाबाद में पहला और राज्य का 17 वां शोरूम एमजी रोड में खोला. शाेरूम का उद्घाटन कंपनी के शाखा प्रबंधक मृत्युंजय कुमार ने किया. एलजी शॉपी में एलजी की संपूर्ण रेंज जिमें ओएलईडी टीवी, एलईडी टीवी, होम थियेटर, रेफ्रिजेरेटर, फ्रॉस्ट फी रेफ्रिजेरटर, वाशिंग मशी, […]

एलजी ने औरंगाबाद में खोला अपना पहला एक्सक्लूसिव शाेरूमऔरंगाबाद. एलजी ने औरंगाबाद में पहला और राज्य का 17 वां शोरूम एमजी रोड में खोला. शाेरूम का उद्घाटन कंपनी के शाखा प्रबंधक मृत्युंजय कुमार ने किया. एलजी शॉपी में एलजी की संपूर्ण रेंज जिमें ओएलईडी टीवी, एलईडी टीवी, होम थियेटर, रेफ्रिजेरेटर, फ्रॉस्ट फी रेफ्रिजेरटर, वाशिंग मशी, एयर कंडीशनर, माइक्रो ओवेन उपलब्ध है. वाटर फयूरिफायर व वैक्यूम क्लीनर की विशाल रेंज प्रदर्शित हैइस मौके पर शाखा प्रबंधक श्री कुमार ने कहा कि एलजी हमेशा से नवीनतम तकनीक एवं इनोवेशन के लिए जाना जाता है. इस कड़ी में हमने आएलईडी टीवी लॉच किया गया है. जिसमें परफेक्ट ब्लैक है. परफेक्ट कलर का कान्सेप्ट है एवं ये विश्व का सबसे पतला टीवी है. इसके अलावा हमने वाशिंग मशीन में जेस्ट स्प्रे टेक्नोलॉजी शामिल किया है. उन्होंने कहा कि रेफ्रिजेरेटर में स्मार्ट इनवर्टर 2.0 का कान्सेट शामिल किया है. जिसमें बिजली की खपत दो सीएफएल बल्व से भी कम होता है. इसी तरह के एसी में इनवर्टर एसी और मॉसक्यूटो अवे टेक्नोलॉजी लायी गयी है, जो ग्राहकों को आकर्षित करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें