एनएच पर ओवरलोडेड वाहनों पर परिचालन जारी कुटुंबा. एनएच-139 पर व अंबा-नवीनगर रोड से प्रतिदिन दर्जनो ओवरलोडेड वाहन का परिचालन जारी है, लेकिन अधिकारियों की इस पर नजर नहीं पड़ रही है. इन वाहनों की जांच करने के बजाय अधिकारी छोटे वाहनों को पकडने में लगे है. ओवरलोडेड हाइवा के परिचालन से अक्सर दुर्घटना भी घट रही है. ओवरलोडेड होने के कारण वे जल्दी से बाजार पार करना चाहते हैं ताकि पुलिस की नजर न पड़े. ऐसी स्थिति में अनियंत्रित चालक घटना का अंजाम भी देते हैं. हालांकि विधान सभा चुनाव के पहले अंबा, कुटुंबा व रिसीयप थाना जांच के क्रम में कई ओवरलोडेड हाइवा को दबोचा और कार्रवाई की. डीटीओ खुद भी जब जांच में निकल रहे हैं तो बड़े वाहनों के बजाय टेंपो तक ही सिमट कर रह जा रहे है़ं इसका जीता-जागता उदाहरण दो दिन पहले प्रखंड क्षेत्रों मे देखने को मिला. डीटीओ राजकुमार गुप्ता शनिवार को अंबा व कुटुंबा में जांच के क्रम में 21 टेंपो पकड़े, जिस जगह से ऑटो पकड़े गये, वहीं कई बड़ी वाहन सड़क पर खड़ी थी पर किसी की जांच भी नहीं की गयी. इससे ऑटो चालकों में असंतोष है. वे दबी जुबान से यह कह रहे हैं कि परिवहन विभाग हमलोगों को कमजोर समझ कर परेशान कर रही है. कई ऑटो चालक रेफरल अस्पताल कुटुंबा में मरीज लेकर आये थे और उन्हें बिना कागजात देखे ही थाने में लगवा दिया गया, जिससे मरीजों को काफी परेशानी हुई़ नाम न छापने के शर्त पर चालकों ने बताया कि बिना कागजात की जांच किये ही हमलोगो का ऑटो थाने में खड़ा करा दिया गया. जांच के दिन इसके लिए डीटीओ से संपर्क किया गया था तो वे कुछ बताने से इनकार कर गये थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
एनएच पर ओवरलोडेड वाहनों पर परिचालन जारी
एनएच पर ओवरलोडेड वाहनों पर परिचालन जारी कुटुंबा. एनएच-139 पर व अंबा-नवीनगर रोड से प्रतिदिन दर्जनो ओवरलोडेड वाहन का परिचालन जारी है, लेकिन अधिकारियों की इस पर नजर नहीं पड़ रही है. इन वाहनों की जांच करने के बजाय अधिकारी छोटे वाहनों को पकडने में लगे है. ओवरलोडेड हाइवा के परिचालन से अक्सर दुर्घटना भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement