18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देव में कारतूस व वस्फिोटक बरामद

देव में कारतूस व विस्फोटक बरामदकरमडीह गांव में छिपा कर रखे गये थे भारी मात्रा में विस्फोटकपुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा, तीन हिरासत में, एक गिरफ्तारफोटो-23 एयूआर 100 : कारतूस व अन्य सामान के साथ पुलिस के जवान. प्रतिनिधि, देव (औरंगाबाद)प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा देव के करमडीह गांव में छिपा कर रखे गये […]

देव में कारतूस व विस्फोटक बरामदकरमडीह गांव में छिपा कर रखे गये थे भारी मात्रा में विस्फोटकपुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा, तीन हिरासत में, एक गिरफ्तारफोटो-23 एयूआर 100 : कारतूस व अन्य सामान के साथ पुलिस के जवान. प्रतिनिधि, देव (औरंगाबाद)प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा देव के करमडीह गांव में छिपा कर रखे गये काफी संख्या में कारतूस व विध्वंसक सामग्री को पुलिस ने सोमवार को बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने गांव के संतोष राम, रवींद्र राम व चंदन राम को हिरासत में, जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.एसपी बाबूराम ने बताया कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना में थे. इसके लिए करमडीह गांव में वासुदेव राम के घर में एक बाल्टी में कारतूस व विस्फोटक छिपा कर रखे थे. सूचना मिलने पर देव पुलिस ने करमडीह गांव में छापेमारी कर नक्सली एरिया कमांडर अभिजीत द्वारा छिपाये गये एसएलआर के 330 कारतूस, वायर, एक बंडल ब्लास्ट वायर, दो लाइट व अन्य सामग्री को बरामद कर लिया. एसपी के अनुसार, एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. हिरासत में लिये गये तीनों वासुदेव राम के बेटे हैं. इनमें सबसे छोटा चंदन कुमार है, जो बेढ़नी हाइस्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र है. पुलिस का कहना है कि यह नक्सली गतिविधियों में शामिल रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें