10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-6)कैप्शन- प्रमोद सिंह

महागठंबंधन के मंत्रिमंडल में मध्यवर्गीय की उपेक्षा : प्रमोद (फोटो नंबर-6)कैप्शन- प्रमोद सिंह औरंगाबाद, कार्यालयविधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत में मिडिल क्लास के जिन लोगों की विशेष भूमिका रही उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिया गया. यह मध्यवर्गीय लोगों की उपेक्षा है. यह कहना है लोकजन शक्ति पार्टी के नेता व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र […]

महागठंबंधन के मंत्रिमंडल में मध्यवर्गीय की उपेक्षा : प्रमोद (फोटो नंबर-6)कैप्शन- प्रमोद सिंह औरंगाबाद, कार्यालयविधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत में मिडिल क्लास के जिन लोगों की विशेष भूमिका रही उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिया गया. यह मध्यवर्गीय लोगों की उपेक्षा है. यह कहना है लोकजन शक्ति पार्टी के नेता व रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से रहे पार्टी प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह का. रविवार को वे अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा का चुनाव में बढ़ई, लोहार, चंद्रवंशी, नाई, कुम्हार, रजक वर्ग के लोगों ने अपना पता नहीं खोला, लेकिन गुप्त रूप से मतदान महागंठबंधन के पक्ष में किया. इससे महागंठबंधन बहुमत पाकर सरकार बनाने में सफल रही. लेकिन, इस वर्ग के एक भी व्यक्ति को महागंठबंधन ने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं कर इनका अपमान किया है. इन लोगों को हम लोगों के पूर्वज आज भी पचपउनिया कहते हैं और ये बैना बांटने के साथ-साथ बैना को घूमाना भी अच्छी तरह जानते हैं. आने वाला समय में ये अपनी उपेक्षित होने का हिसाब-किताब निश्चित रूप से चुकता करेंगे. वैसे इस मंत्रिमंडल में मगध प्रमंडल का भी अनदेखी किया गया है. मगध के लोग महागंठबंधन की सरकार के मंत्रिमंडल से असंतुष्ठ हैं और इसका भी खामियाजा आने वाला दिन में महागंठबंधन को भुगतनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें