आखिर दोमुहान पुल साबित होने लगा जानलेवा!(फोटो नंबर-23) परिचय- क्षतिग्रस्त दुमुहान पुल अंबा (औरंगाबाद)औरंगाबाद-हरिहरगंज एनएच-98 पर दोमुहान पुल आखिर जानलेवा साबित होने लगा. घटना कैसे घटी इस संबंध में मनोज के परिजन बताते हैं कि दोमुहान पुल की ढ़लाई से रॉड बाहर निकल गया है. रात में लाइट से रॉड स्पष्ट दिखायी नहीं पड़ता है. रॉड से बाइक का अगला चक्का पंक्चर हो गया, जिससे दुर्घटना घटी. बाइक का रिंग भी काफी क्षतिग्रस्त है. इससे ऐसा लग रहा है कि छड़ से चक्का पंक्चर होने के बाद रिंग पर बाइक आगे बढ़ी. ऐसा नहीं कि इस पुल से छड़ कोई नया निकला हुआ है. कई महीनों से पुल से बड़े-बड़े रॉड बाहर दिखायी पड़ रहे हैं. इस संबंध में ‘प्रभात खबर’ ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था. 2012 में पुल निर्माण के बाद से ही यह पुल क्षतिग्रस्त होने लगा है. प्रखंड से लेकर जिले के अधिकारी प्रतिदिन इस पुल से होकर गुजरते हैं, पर इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है. हालांकि अब तक दर्जनों बार पुल का मरम्मत हुआ है. नवंबर के पहले सप्ताह में ही पुल की ढ़लाई से निकले रॉड को काट कर मरम्मत कराया गया था. मरम्मत हुए एक माह भी नहीं बीता कि फिर से रॉड बाहर दिखाई देने लगा. एनएच के पुल को इस तरह के खतरनाक होने के बाद भी प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर एनएच के कार्यपालक अभियंता साहाब आलम ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल के स्टीमेट का प्रपोजल विभाग को भेजा गया. प्रपोजल आने पर दोमुहान पुल का जीर्णोद्धार कराया जायेगा. इसके लिए अलग से टेंडर नहीं किया जायेगा,बल्कि सड़क निर्माण कर रही कंपनी मोंनटो कारलो ही पुल का कार्य करायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
आखिर दोमुहान पुल साबित होने लगा जानलेवा!
आखिर दोमुहान पुल साबित होने लगा जानलेवा!(फोटो नंबर-23) परिचय- क्षतिग्रस्त दुमुहान पुल अंबा (औरंगाबाद)औरंगाबाद-हरिहरगंज एनएच-98 पर दोमुहान पुल आखिर जानलेवा साबित होने लगा. घटना कैसे घटी इस संबंध में मनोज के परिजन बताते हैं कि दोमुहान पुल की ढ़लाई से रॉड बाहर निकल गया है. रात में लाइट से रॉड स्पष्ट दिखायी नहीं पड़ता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement