गोह बाजार से बोलेरो की चोरी( चार खबर) दाउदनगर (अनुमंडल) गोह मुख्यालय स्थित गोह-रफीगंज रोड में मिठाई दुकान के पास से बोलेरो की चोरी चोरों ने कर ली. जानकारी के अनुसार गोह थाना क्षेत्र के जाजापुर निवासी मुन्ना गुप्ता की मिठाई दुकान रफीगंज रोड में है. वहीं वे अपना सिल्वर कलर की बोलेरो बीआर 26 एफ 3544 गुरुवार की रात लगा कर घर चले गये थे. सुबह आये तो देखे बोलेरो गायब है. स्थानीय स्तर पर काफी खोजबीन की गयी, लेकिन बोलेरो का पता नहीं चल पाया है.महिला के साथ मारपीट, प्राथमिकी दाउदनगर(अनुमंडल) दाउदनगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में सोनफुल देवी के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. यह घटना पुरानी है, जिसकी प्राथमिकी अब दर्ज करायी गयी है. जख्मी महिला द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में गांव के ही यमुना पासवान, मुन्ना पासवान, झाना पासवान व धर्मेंद्र पासवान को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जख्मी महिला ने कहा है कि आरोपितों ने मारपीट की. हसपुरा रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. प्राथमिकी में सोने का जीउतीया छीन लेने का भी आरोप लगाया गया है. घटना का कारण पुराना विवाद बताया जाता है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.तीन लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर थाना क्षेत्र के झौरी बिगहा गांव के धर्मेंद्र चौधरी ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में गांव के ही तपेश्वर सिंह, अजय कुमार व राजेश कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपित गाली गलौज कर रहे थे, मना करने पर आरोपितों ने मारपीट की. जब मेरी मां लखिया देवी बचाने आयी तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट की. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.महिला के साथ मारपीट,प्राथमिकी दर्ज दाउदनगर(अनुमंडल) दाउदनगर थाना क्षेत्र के भखरूआ मोड़ गया रोड की धरक्षणी देवी ने मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है, इसमें हरदीप सिंह, जगदीश सिंह, तेजंती देवी, प्रमोद कुमार व अन्य को नामजद आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में जख्मी महिला ने कहा है कि मैं 10 अक्तूबर को सब्जी लेने भखरूआ मोड़ पर शाम में गयी थी, उसी दौरान आरोपितों ने मारपीट की. पति के साथ भी मारपीट की. पुन: बुधवार को आरोपित मारपीट पर उतारू हो गये. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गोह बाजार से बोलेरो की चोरी( चार खबर)
गोह बाजार से बोलेरो की चोरी( चार खबर) दाउदनगर (अनुमंडल) गोह मुख्यालय स्थित गोह-रफीगंज रोड में मिठाई दुकान के पास से बोलेरो की चोरी चोरों ने कर ली. जानकारी के अनुसार गोह थाना क्षेत्र के जाजापुर निवासी मुन्ना गुप्ता की मिठाई दुकान रफीगंज रोड में है. वहीं वे अपना सिल्वर कलर की बोलेरो बीआर 26 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement