अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचल कर छात्र की मौतपरिजनों के चीत्कार से दहला सदर अस्पताल (पेज पांच का लीड) (फोटो नंबर-10,11)कैप्शन- भाई के मौत के बाद गमगीन बहन व परिजन, सदमे में बाप औरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा रोड में ट्रैक्टर से कुचल कर 12 वर्षीय छात्र मुकेश कुमार की मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर शाम की है. मृतक संडा डिहरी गांव के उमदेव राम का पुत्र था. मिली जानकारी के अनुसार, मुकेश गांव के ही विद्यालय में सातंवी में पढ़ता था. शनिवार की शाम संडा बाजार में कुछ सामान खरीदने साइकिल से निकला था. गांव लौटने के दौरान मटपा से संडा जाने वाली सड़क में विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से मुकेश को इलाज के लिए पास के ही हरिहरगंज (झारखंड) स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों को मौत की जानकारी सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसके शरीर की जांच के बाद दी. घटना की सूचना पाकर मृतक के पिता उमदेव राम, बहन रिंकी कुमारी व अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. इधर कुटुंबा थाना की पुलिस भी सूचना पाकर पहुंची. दारोगा विजय कुमार ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की. सहारा बनने का किया था वादामुकेश की मौत से पूरा परिवार सदमे में था. रविवार की सुबह सदर अस्पताल परिजनों के चीत्कार से दहल उठा. एक तरफ पिता पुत्र के वियोग में रो रहे थे तो दूसरी ओर बहन रिंकी व घर की अन्य महिलाएं चीत्कार कर रही थी. गांव के लोग बिलखते परिजनों को लगातार ढांढ़स बंधा रहे थे. रोते हुए पिता ने कहा कि तीन पुत्रों में वह मांझिल था और उसने कहा था कि बीमार बाप का वह सहारा बनेगा, लेकिन मेरे जाने के पहले वह धोखा दे गया. यहां बता दे कि उमदेव राम के तीन पुत्र व दो पुत्रियां है. सबसे बड़ा राजू और सबसे छोटा रंजीत है. परिजनों की माने तो मुकेश भाइयों में सबसे लायक था.
BREAKING NEWS
Advertisement
अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचल कर छात्र की मौत
अनियंत्रित ट्रैक्टर से कुचल कर छात्र की मौतपरिजनों के चीत्कार से दहला सदर अस्पताल (पेज पांच का लीड) (फोटो नंबर-10,11)कैप्शन- भाई के मौत के बाद गमगीन बहन व परिजन, सदमे में बाप औरंगाबाद (ग्रामीण) औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा रोड में ट्रैक्टर से कुचल कर 12 वर्षीय छात्र मुकेश कुमार की मौत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement