सफाई का लोगों ने किया विरोध, हंगामा(फोटो नंबर-28)कैप्शन- देव में सफाई के दौरान मशीन को घेरे लोग देव (औरंगाबाद) कार्तिक छठ मेला के मद्देनजर सूर्य नगरी देव में न्यास समिति द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अर्थमूवर से साफ-सफाई कराने के दौरान शहर के लोगों ने इसका विरोध कर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि जिस तरह से साफ-सफाई होनी चाहिए उस तरह से नहीं हो रही है, बल्कि मनमानी हो रही है. अतिक्रमण हटवाने का तरीका गलत है. लोगों का कहना था कि देव बाजार में साफ-सफाई के पहले लोगों को माइक से जानकारी दी जाती थी या नोटिस चिपकाया जाता था, ताकि व्यवसायी सड़क के समीप से सामाना हटा ले, लेकिन बिना सूचना के अर्थमूवर से तोड़-फोड़ की कार्रवाई प्रशासन द्वारा शुरू कर दी . रंजन वर्मा, उपेंद्र ठाकुर, किस्टो प्रसाद सहित दर्जनों लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया. रंजन वर्मा ने कहा कि न्यास समिति में वे सात वर्ष तक सदस्य रहे हैं, लेकिन पहले इस तरह की कार्रवाई नहीं की गयी थी. इधर स्थानीय लोगों के हंगामा करने के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान को स्थगित कर दिया गया. अब रविवार को पुन: अभियान चलाने की संभावना है.
Advertisement
सफाई का लोगों ने किया विरोध, हंगामा
सफाई का लोगों ने किया विरोध, हंगामा(फोटो नंबर-28)कैप्शन- देव में सफाई के दौरान मशीन को घेरे लोग देव (औरंगाबाद) कार्तिक छठ मेला के मद्देनजर सूर्य नगरी देव में न्यास समिति द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अर्थमूवर से साफ-सफाई कराने के दौरान शहर के लोगों ने इसका विरोध कर हंगामा किया. लोगों का कहना था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement