अजय कुमार गुप्ता के पुत्र अमन को 91 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. इसे अंगरेजी में 95, गणित में 95, रसायन विज्ञान में 92 अंक मिले है. सत्यनारायण विश्वकर्मा के पुत्र उमा चंद को 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. इसे भौतिकी में 95, रसायन विज्ञान में 94, जीव विज्ञान में 90 अंक प्राप्त हुए है. वह एम्स का डॉक्टर बनना चाहता है. इसकी प्रवेश परीक्षा की तैयारी पूरे जज्बे के साथ कर रहा है. मनोज कुमार के पुत्र प्रशांत कुमार को 84.5, विकास चंदेल को 82.6, निखिल को 81.8,स्वाती व लकी को 80.2, शेखर सुमन को 79.8, अनुपम सुमन को 77.2, शिवम राज को 76.2, कुमार पुष्पक व शुभम कुमार पांडेय को 75.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है.
Advertisement
आइपीएस बनना चाहता है कुमार शुभम
औरंगाबाद (ग्रामीण): सीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में औरंगाबाद जिला टॉपर बना लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल का छात्र कुमार शुभम. भारतीय प्रशासनिक सेवा से आइपीएस बनना चाहता है. कुमार शुभम को 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. रसायन विज्ञान में 98, भौतिकी में 91, गणित में 93 अंक मिले है. वह आगे की पढ़ाई जारी […]
औरंगाबाद (ग्रामीण): सीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में औरंगाबाद जिला टॉपर बना लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल का छात्र कुमार शुभम. भारतीय प्रशासनिक सेवा से आइपीएस बनना चाहता है. कुमार शुभम को 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. रसायन विज्ञान में 98, भौतिकी में 91, गणित में 93 अंक मिले है. वह आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में दाखिला पाना चाहता है,जिसके लिए उसने आइआइटी एडवांस की परीक्षा दी है. आइआइटी जेइ मेन में उसे 135 अंक प्राप्त है. इसके पिता राम विजय सिंह औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता व मां हाइस्कूल में विज्ञान की शिक्षिका है.
45 विद्यार्थी हुए थे शामिल
लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के प्रशासक सुनील कुमार ने बताया कि इस संस्था के 45 छात्र सीबीएसइ 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 16 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है. 28 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. निदेशक धनंजय कुमार ने कहा कि विद्यालय का अनुशासन व शिक्षकों का छात्रों के बेहतर परिणाम के लिए प्रतिबद्ध रहना ही इस सफलता का मुख्य श्रेय है. बहुत जल्द ही एक सम्मान समारोह आयोजित कर 80 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रओं को उनके माता-पिता की उपस्थिति में सम्मानित किया जायेगा. प्राचार्य आरसी सिंह ने सफल छात्र-छात्रओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement