वाणिज्य कर आयुक्त ने ट्रक पर लद छड़ को जब्त कर नगर थाने के हवाले कर दिया. छापेमारी के दौरान नगर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह, दारोगा प्रमोद कुमार, शिवशंकर कुमार मौजूद थे. इस संबंध में पूछे जाने पर व्यवसायी मनोज कुमार ने बताया कि छड़ का कागजात चालक के पास था. लेकिन कागज गुम हो गया. कोई बात नहीं है डुप्लीकेट कागजात बनवा कर मंगवा रहे हैं.
Advertisement
बिना कागजात के 10 टन छड़ जब्त
औरंगाबाद (नगर). बंगाल के दुर्गापुर से एक सीमेंट व छड़ व्यवसायी द्वारा लाया गया 10 टन छड़ को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया है. यह कार्रवाई सोमवार की सुबह में की गयी. जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि श्रीराम देव कुमार सीमेंट व छड़ दुकान चलानेवाले […]
औरंगाबाद (नगर). बंगाल के दुर्गापुर से एक सीमेंट व छड़ व्यवसायी द्वारा लाया गया 10 टन छड़ को सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया है. यह कार्रवाई सोमवार की सुबह में की गयी. जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि श्रीराम देव कुमार सीमेंट व छड़ दुकान चलानेवाले मनोज कुमार द्वारा 10 टन छड़ बंगाल से बेचने के लिए ट्रक के माध्यम से औरंगाबाद लाया गया था.
सूचना मिली की उक्त छड़ प्रधान डाक घर के पीछे श्रीराम देव कुमार दुकान पर ट्रक से आया है. इसके बाद वहां छापेमारी की गयी, जहां से ट्रक पर लदे 10 टन छड़ को बरामद किया गया. जब छड़ का कागजात व्यवसायी मनोज कुमार से मांग की गयी, तो कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. इसके बाद वाणिज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त रमेश कुमार दास को एसडीओ ने मोबाइल से फोन कर बुलाया और कहा कि यदि कागजात नहीं है तो आप कार्रवाई करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement