22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाखिल खारिज के 364 मामले लंबित, हफ्तेभर में निबटारे का निर्देश

राजस्व संबंधित कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी

राजस्व संबंधित कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शनिवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य जिले में चल रही राजस्व गतिविधियों की प्रगति का मूल्यांकन करना और लंबित कार्यों के त्वरित निष्पादन के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश प्रदान करना था. बैठक के प्रारंभ में डीएम ने गैरमजरुआ मालिक भूमि के रैयतीकरण से संबंधित सभी अंचलों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन का विस्तृत अवलोकन किया. भारतमाला परियोजना, एसएच.101, एनएच.98, एनएच 2 एवं रेल विकास निगम लिमिटेड से जुड़े अभिलेखों की समीक्षा में पाया गया कि कुल 756 अभिलेख (92.39 एकड़) में से 682 अभिलेख (86.07 एकड़) का निबटारा हो चुका है. शेष अभिलेखों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के िए संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया और प्रगति में देरी पर चिंता व्यक्त की गयी. इसके बाद उत्तर कोयल नहर जलाशय परियोजना से जुड़े प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. देव. मदनपुर. कुटुंबा और नवीनगर अंचलों से प्राप्त 16 अभिलेख (2.8122 एकड़) में से 15 अभिलेख (2.81 एकड़) का निष्पादन पूर्ण पाया गया. डीएम ने इसे संतोषजनक बताते हुए शेष अभिलेख के त्वरित निपटारे का आदेश दिया. बैठक में दाखिल खारिज के लंबित मामलों पर विशेष चर्चा की गई. समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि 75 दिनों से अधिक समय से जिले में 364 मामले लंबित हैं. डीएम ने इसे गंभीर स्थिति बताते हुए संबंधित अंचलाधिकारियों को फटकार लगाई और सभी लंबित मामलों का एक सप्ताह के भीतर निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया. समीक्षा में पाया गया कि सर्वाधिक 170 मामले औरंगाबाद सदर अंचल में लंबित हैं. वहीं हसपुरा अंचल में 75 दिनों से अधिक लंबित कोई भी मामला नहीं है, जिसे डीएम ने अनुकरणीय बताया. बैठक में भूमि मापी. राजस्व संग्रह. सरकारी भूमि से जुड़े दाखिल. खारिज. परिमार्जन प्लस पोर्टल पर कार्यों की स्थिति. बकाया वसूली एवं अन्य राजस्व गतिविधियों की भी विस्तृत समीक्षा की गई. डीएम ने अधिकारियों को राजस्व प्रशासन को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और प्रगति प्रतिवेदन नियमित रूप से अद्यतन करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा) उपेंद्र पंडित, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, सभी अंचलाधिकारी. राजस्वकर्मी एवं संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel