18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-8) परिचय- बैठक करते साक्षर भारत मिशन के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी

34, 680 असाक्षरों का नामांकन करने का लक्ष्य औरंगाबाद (ग्रामीण) 34 हजार 680 असाक्षरों का नामांकन 27 मार्च तक साक्षरता केंद्रों पर कर लिया जायेगा. यह निर्णय साक्षर भारत मिशन के केआरपी व प्रखंड समन्वयकों की सोमवार को हुई बैठक में लिया गया. प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सचिव सिद्धेश्वर […]

34, 680 असाक्षरों का नामांकन करने का लक्ष्य औरंगाबाद (ग्रामीण) 34 हजार 680 असाक्षरों का नामांकन 27 मार्च तक साक्षरता केंद्रों पर कर लिया जायेगा. यह निर्णय साक्षर भारत मिशन के केआरपी व प्रखंड समन्वयकों की सोमवार को हुई बैठक में लिया गया. प्रखंड लोक शिक्षा समिति कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने की. सबसे पहले रविवार को हुई महापरीक्षा की समीक्षा की गयी. लक्ष्य पूर्ण कर लिए जाने पर जिले के सभी प्रेरकों व समन्वयकों का धन्यवाद दिया गया. एक प्रस्ताव के माध्यम से नवसाक्षरों को महापरीक्षा में शामिल हो जाने से खाली पड़े साक्षरता केंद्रों पर नामांकन हेतु नया लक्ष्य 34 हजार 680 तय किया गया. सचिव ने कहा कि वीटी व नवसाक्षरों का मैचिंग-बैचिंग बना कर प्रतिवेदन जिला को शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाये, ताकि वीटी को ट्रेनिंग दिया जा सके. बैठक में कई अन्य प्रस्ताव पर भी चर्चा की गयी. बैठक में केआरपी सुखदेव सिंह, हरसू सिंह, रामाकांत प्रसाद सिंह, शशिधर सिंह, कालिका सिंह, प्रखंड समन्वयक राज बहादुर सिंह, यशवंत कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें