10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांववालों ने जाम की सड़क

औरंगाबाद (नगर) : बारुण थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग-दो पर जनकोप गांव के समीप कंटेनर से कुचल कर छह वर्षीय बच्ची रिया कुमारी की मौत हो गयी. मृतका जनकोप गांव के ही आनंद शर्मा की पुत्री थी. यह घटना रविवार की दोपहर में उस समय घटी जब रिया कुमारी अपने फुआ के साथ सड़क […]

औरंगाबाद (नगर) : बारुण थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग-दो पर जनकोप गांव के समीप कंटेनर से कुचल कर छह वर्षीय बच्ची रिया कुमारी की मौत हो गयी. मृतका जनकोप गांव के ही आनंद शर्मा की पुत्री थी. यह घटना रविवार की दोपहर में उस समय घटी जब रिया कुमारी अपने फुआ के साथ सड़क पार कर रही थी.
औरंगाबाद से डेहरी की ओर जा रही एक कंटेनर से बच्ची को कुचल दिया,जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद चालक कंटेनर वाहन लेकर भागने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीणों ने पीछा कर कंटेनर को पकड़ लिया,लेकिन चालक भागने में सफल रहा. बच्ची की मौत हो जाने के बाद आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गये. शव के साथ एनएच -दो को जाम कर प्रदर्शन करने लगे.
ग्रामीणों का कहना था कि यहां पर आये दिन घटनाएं होते रहती है. कोई ऐसा माह नहीं है कि दो से तीन घटनाएं न होती है. इसे ध्यान में रखते हुए यहां पर ब्रेकर व ओवरब्रिज बनाया जाये. मृत बच्ची के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये. सड़क जाम की सूचना पाकर बारुण थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, दारोगा अभय कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे.
थानाध्यक्ष द्वारा मुआवजा के रूप में 20 हजार रुपये देने व ओवरब्रिज निर्माण के लिए अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि, जरूरत पड़ने पर साथ वरीय पदाधिकारियों के पास चलेंगे, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. बच्ची की मौत के बाद उसके पिता आनंद शर्मा घटनास्थल पहुंचे और सड़क पर बेटी के शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रोने चिल्लाने लगे. आनंद के मुंह से एक ही शब्द निकल रहा था कि बहुत कष्ट कर बच्ची को इतना बड़ा किया था. उम्मीद था कि पढ़ लिख कर बेटी नाम रोशन करेगी, लेकिन ईश्वर ने इसे हमसे छिन लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें