Advertisement
महिला को जिंदा जलाने की कोशिश करनेवाला गिरफ्तार
औरंगाबाद/रफीगंज : रफीगंज थाने के बौर गांव में एक महिला को जिंदा जलाने की कोशिश करनेवाला अपराधी सुनील पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुनील की गिरफ्तारी कासमा थाने के निमा हुड़राही गांव से सोये अवस्था में की गयी है. थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि कासमा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुलिस अवर […]
औरंगाबाद/रफीगंज : रफीगंज थाने के बौर गांव में एक महिला को जिंदा जलाने की कोशिश करनेवाला अपराधी सुनील पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुनील की गिरफ्तारी कासमा थाने के निमा हुड़राही गांव से सोये अवस्था में की गयी है.
थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि कासमा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राम स्वरूप राम के साथ सुनील पासवान के ससुराल में छापेमारी की गयी, जहां से सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार सुनील पासवान वर्ष 2001 में मारपीट के ही एक मामले में जेल जा चुका है. आशा देवी नामक महिला ने उस पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वैसे भी बताया जाता है कि सुनील आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. बौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह ने बताया कि सुनील पासवान के चलते कमेंद्र राम नामक व्यक्ति का परिवार घर छोड़ कर कहीं और रह रहा है.
बताते चलें कि बुधवार की रात बौर गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया था. महिला द्वारा विरोध करने पर उसे आरोपित द्वारा जिंदा जलाने की कोशिश की गयी थी. स्थिति गंभीर देखते हुए पीएचसी के चिकित्सकों ने महिला को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement