10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘साजिश थी मिड-डे मील की घटना’

औरंगाबाद (ग्रामीण) : साजिश के तहत मिड डे मील की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. चापाकलों में रासायनिक पदार्थ भी इसी साजिश का परिणाम हैं. यह सरकार को बदनाम करने की विपक्षियों की चाल है. यह समाज के हित में नहीं है. राज्य का हित चाहनेवाले ऐसी घिनौनी घटना को अंजाम नहीं दे सकते. […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : साजिश के तहत मिड डे मील की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. चापाकलों में रासायनिक पदार्थ भी इसी साजिश का परिणाम हैं. यह सरकार को बदनाम करने की विपक्षियों की चाल है. यह समाज के हित में नहीं है. राज्य का हित चाहनेवाले ऐसी घिनौनी घटना को अंजाम नहीं दे सकते. सरकार इसकी गंभीरता से छानबीन कर रही है.

पकड़े जाने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ये बातें जिला अतिथि गृह में पत्रकारों से वार्ता के दौरान काराकाट के सांसद महाबली सिंह ने कही. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि जदयू बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. किसी अन्य दलों से कोई समझौता नहीं होगा. पार्लियामेंट के साथसाथ विधानसभा का चुनाव होने की बात को उन्होंने फिजूल बताया. उन्होंने कहा कि विधानसभा में पार्टी को प्रचंड बहुमत हासिल है.

बिहार के विकास में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी और होने दी जायेगी. विद्युत के क्षेत्र में प्रदेश लगातार प्रगति पर है. 830 मेगावाट से बढ़ कर 1950 मेगावाट की आपूर्ति बिहार में हो रही है. मार्च माह के बाद बिहार को अपने हिस्से की बिजली मिलेगी और यह 2250 मेगावाट के करीब पहुंचेगी.

लोगों को दिख रहा विकास

उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में किये गये विकास के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस लोकसभा क्षेत्र में जो विकास हुआ, वह लोगों को दिख रहा है. 30-30 लाख रुपये की लागत से क्षेत्र के सभी प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. अब तक साढ़े चार साल के कार्यकाल में जो किया किया है, वह क्षेत्र में बोल रहा है.

हर प्रखंड में नगर भवन बनाया गया है. सोन नहर की बंद पड़ी माइनरों की उड़ाही के लिए निविदा हो गयी है. बाकी का हो रहा है. जगदीशपुर और पिरौंटा माइनर की निविदा हो गयी है. जबकि छपरा चंदा माइनर की निविदा की तैयारी हो रही है.

सांसद ने कहा कि गिट्टी की कमी से सड़क निर्माण में कोई बाधा नहीं पहुंचेगी. सरकार इसके लिए तत्पर है. पत्रकार वार्ता में सांसद प्रतिनिधि सुनील चौबे, जगत शर्मा, अखिलेश शर्मा, योगेंद्र वर्मा, नागमणी वर्मा, प्रकाश पांडेय, ब्रजेश त्रिपाठी, सत्येंद्र प्रसाद भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें