14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवी के प्रकोप के डर से सहमे हैं बच्चे

– बाहर से वर्ग कक्ष बंद कर मध्याह्न् भोजन के लिए गये थे बच्चे – अपने आप भीतर से बंद हो गयी थी दरवाजे की कुंडी – देवी का प्रकोप मान रहे लोग नवीनगर(औरंगाबाद) : प्रखंड के मध्य विद्यालय तोल में देवी प्रकोप से बच्चे सहमे हुए हैं.डर के कारण कई बच्चे विद्यालय नहीं आ […]

– बाहर से वर्ग कक्ष बंद कर मध्याह्न् भोजन के लिए गये थे बच्चे

– अपने आप भीतर से बंद हो गयी थी दरवाजे की कुंडी

– देवी का प्रकोप मान रहे लोग

नवीनगर(औरंगाबाद) : प्रखंड के मध्य विद्यालय तोल में देवी प्रकोप से बच्चे सहमे हुए हैं.डर के कारण कई बच्चे विद्यालय नहीं रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार की दोपहर मध्यांतर के समय सभी बच्चे अपनेअपने बस्ते छोड़ कर मध्याह्न् भोजन करने चले गये. इस दौरान रोज की तरह विद्यालय भवन के कमरे को बाहर से कुंडी लगा कर बंद कर दिया गया.

भोजन के बाद जब पुन: वर्ग तीन के कक्ष को खोलने की कोशिश की गयी, तो लाख प्रयास के बावजूद नहीं खुला. दो घंटे तक अथक प्रयास के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, तो खिड़की के सहारे देखने पर पता चला कि अंदर एल ड्रॉप कुंडी लगी हुई थी. शिक्षकों ने बांस के सहारे उसे खोला.

बताया जाता है कि विद्यालय परिसर में ही देवी का मंदिर है. उसके समीप ही चापाकल लगा हुआ है. वहां पर मध्याह्न् भोजन का जूठा गिराया जाता है. विद्यालय में शौचालय अधूरा होने की वजह से परिसर के अंदर ही देवी मंदिर के आसपास बच्चे मूत्र त्याग करते हैं. लोगों का कहना है कि इसी कारण देवी नाराज हो गयीं और विद्यालय भवन का अपने आप दरवाजा अंदर से बंद हो गया. इसके भय से बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें