अशोक इंटर विद्यालय. प्रयोगशाला व छात्रावास भवन पूरी तरह हो चुका है ध्वस्त छात्रावास के अभाव में विद्यार्थी नामांकन नहीं कराते (फोटो नंबर-4) परिचय-अशोक इंटर विद्यालय का ध्वस्त छात्रावास (कैंपस पेज के लिये)दाउदनगर (अनुमंडल) 1929 में स्थापित अशोक इंटर विद्यालय का प्रयोगशाला व छात्रावास भवन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. यह भवन इस विद्यालय के ठीक पीछे एक विस्तृत भू-भाग में अवस्थित है. इन दोनों भवनों की ध्वस्त अवशेष ही अब इसकी एहसास कराती है. जानकारी के अनुसार इस विद्यालय का अपना भू-भाग लगभग 10 एकड़ 68 डिसमिल है, जिसमें कुछ भू-भाग पर विद्यालय संचालित हो रहा है. कुछ भू-भाग पर खेल का मैदान है. विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण किया जा रहा है. एक तरफ जहां अनुमंडल मुख्यालय में छात्रावास का अभाव है तो दूसरी तरफ जमीन रहते सरकारी स्तर पर छात्रावास का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. बता दें कि न्यू एरिया में कभी अनुसूचित जाति छात्रावास भी हुआ करता था. विद्यालय सूत्रों ने बताया कि अशोक इंटर विद्यालय के छात्रावास में छात्र रहा करते थे. बाद में रहना बंद हो गया और यह ध्वस्त होते चला जा रहा है. सरकारी स्तर पर इसके संरक्षण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. दूसरी ओर स्थिति यह है कि छात्रावास के अभाव में विद्यार्थी यहां नामांकन कराने के बाद या तो पढ़ाई के लिए बाहर चले जाते हैं या फिर निजी स्तर पर डेरा लेकर रहते हैं. आर्थिक रूप से अक्षम विद्यार्थी इन दोनों में सक्षम नहीं होने के कारण सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से आवागमन करने को मजबूर हैं. क्या कहते हैं प्राचार्य चहारदीवारी के अभाव परेशानी हो रही है. यदि सरकारी स्तर पर छात्रावास निर्माण की योजना बनती है, तो यह छात्रों के हित में होगा.श्रवण कुमार संत, प्राचार्य
BREAKING NEWS
Advertisement
विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण— लीड
अशोक इंटर विद्यालय. प्रयोगशाला व छात्रावास भवन पूरी तरह हो चुका है ध्वस्त छात्रावास के अभाव में विद्यार्थी नामांकन नहीं कराते (फोटो नंबर-4) परिचय-अशोक इंटर विद्यालय का ध्वस्त छात्रावास (कैंपस पेज के लिये)दाउदनगर (अनुमंडल) 1929 में स्थापित अशोक इंटर विद्यालय का प्रयोगशाला व छात्रावास भवन पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. यह भवन इस विद्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement