स्वतंत्रता सेनानी, सांसद व अधिवक्ता रह चुके रमेश बाबू की जयंती पर कार्यक्रम
औरंगाबाद : स्वतंत्रता सेनानी व वरीय अधिवक्ता रह चुके स्व रमेश बाबू की 93वीं जयंती पर औरंगाबाद में पूरे दिन कार्यक्रमों का दौर चलता रहा. सभी कार्यक्रम रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित किया गया.
सिविल कोर्ट के अधिवक्ता हॉल में आयोजित उनके छाया चित्र अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोविंद नारायण सिंह शामिल हुए. श्री सिंह ने रमेश बाबू के छाया चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया.
उन्होंने कहा कि रमेश बाबू प्रख्यात अधिवक्ताओं में एक थे. इन्होंने न केवल वकालत के पेशा में बल्कि, समाज सेवा व राष्ट्र सेवा में भी एक मिसाल कायम की है. ऐसे लोग बिरले होते हैं. हम गर्व के साथ कहना चाहते हैं की रमेश बाबू जैसे लोगों से ही औरंगाबाद जिले की मान-सम्मान बढ़ी है.
इस दौरान वरीय अधिवक्ता कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि रमेश बाबू उनके गुरुदेव थे और उनका मार्गदर्शन उनको मिला है.
कार्यक्रम में न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह शेखावत, अपर न्यायाधीश करुणा कांत श्रीवास्तव, यतेंद्र नाथ पांडेय, दीनानाथ पांडेय, बेनी माधव पांडेय, अनिल कुमार सिन्हा, राम रंग तिवारी, सारंग दत्त उपाध्याय, पन्नो लाल, राज नारायण निगम, दशरथ मिश्र, अशोक कुमार गुप्ता, ब्रजेश कुमार पाठक, देवानंद मिश्र, अधेश कुमार श्रीवंशम, राकेश कुमार तिवारी, वरीय अधिवक्ता युगल किशोर सिंह, नागेश्वर सिंह, सूर्यदेव सिंह, वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता योगेंद्र नारायण सिंह ने की और संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन ने किया.
मरीजों के बीच बांटे गये फल
शहर के रमेश चौक पर आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैयालाल जैन, सचिव प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में लोगों ने रमेश बाबू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सदर अस्पताल से लेकर सभी निजी नर्सिग होम में मरीजों के बीच फल वितरित किया गया.