औरंगाबाद (नगर) : रफीगंज प्रखंड के गोरडीहा पंचायत के मुखिया सह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एस शहजादा शाही ने रेलमंत्री को पत्र भेजा है, जिसमें गया-मुगलसराय रेलखंड के रफीगंज स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की ठहराव की मांग की है.
उन्होंने बताया है कि रफीगंज से विभाग को प्रतिदिन लगभग तीन लाख रुपये से अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है, लेकिन यहां पर यात्रियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है.
साथ ही कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होता, जिसके कारण क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के यात्रियों को यात्रा करने के लिए गया जाना पड़ता है. उन्होंने रेलमंत्री से मुंबई-हावड़ा मेल, वाराणसी-राजगीर एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की है. साथ ही गरीब रथ आनंद विहार-सासाराम एक्सप्रेस को गया तक विस्तार करते हुए रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन स्टेशनों पर ठहराव की मांग की है.