14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एक ही छत के नीचे मिलेंगे कई वेराइटी के परिधान

औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद का विकास तेजी से हो रहा है. इसमें सोमवार को एक और कड़ी जुड़ गया. जिला मुख्यालय के महराजगंज रोड में वी-मार्ट मॉल का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंघ ने फीता काट कर किया. इस दौरान एसपी ने कहा कि यह शहर प्रदेश में सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों […]

औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद का विकास तेजी से हो रहा है. इसमें सोमवार को एक और कड़ी जुड़ गया. जिला मुख्यालय के महराजगंज रोड में वी-मार्ट मॉल का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक दलजीत सिंघ ने फीता काट कर किया. इस दौरान एसपी ने कहा कि यह शहर प्रदेश में सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों में से एक है.

यह जिला पर्यटकों के आकर्षक का भी केंद्र रहा है. वी-मार्ट ने यहां अपना स्टोर्स खोल कर साबित कर दिया है कि यह जिला तेजी से विकसित हो रहा है. जिले के लोगों को अब एक ही छत के नीचे तरह-तरह के परिधान व खेल-खिलौने मिलेंगे. वी-मार्ट के चेयरमैन ललित अग्रवाल ने कहा कि बिहार में मौजूदा स्टोर्स को मिल रहे शानदार उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए राज्यव्यापी स्तर पर अपनी उपस्थिति को सुदृढ़ बनाने की योजना बना रहे है.

औरंगाबाद में स्टोर्स खोल कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. हम हमेशा से एक शानदार परिवेश में अंतरराष्ट्रीय खरीदारी का अनुभव उपलब्ध कराने के प्रयास में रहते हैं. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तीन हजार डीजाइनों के जिंस, महिला, पुरुष व बच्चों के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसके अलावा खेल व फैशन से संबंधित सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी है.

उन्होंने बताया कि वी-मार्ट का यह 12 वां स्टोर्स है. मौसम के अनुसार कपड़ा ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जायेगा.मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रणव कुमार प्रवीण, नगर थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान, व्यवसायी विनय प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें