17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर प्रखंड में 20 सूत्री कार्यालय का हुआ उद्घाटन

आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं संचालन उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने किया

औरंगाबाद नगर. बुधवार को सदर प्रखंड में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन हुआ. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं संचालन उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने किया. बताया गया कि कार्यालय का उद्घाटन केवल एक भवन का उद्घाटन नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों, समस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के प्रति प्रतिबद्धता का उद्घोष है. अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यालय जन संवाद का सशक्त माध्यम बनेगा. यहां हर तबके की समस्याएं सुनी जाएंगी और संबंधित विभागों के माध्यम से त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जायेगा. उनका प्रयास रहेगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे. उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यालय का निर्माण मात्र ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं है, बल्कि यह सुशासन, पारदर्शिता और जनसेवा की जीवंत प्रतीक बनेगा. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि 20 सूत्रीय कार्यक्रम सिर्फ कागजों में न रहे, बल्कि धरातल पर लागू हो. मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, रेडक्रॉस अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, हम के राष्ट्रीय सचिव सुनील चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य शशिकांत कुमार, रितेश कुमार सिंह, विकास कुमार मिश्रा, नंदिता सिंह, नागेंद्र चंद्रवंशी, महेंद्र प्रजापति, मो सैयद मुजफ्फर कादरी, रॉकी राज, भरत सिंह, सुधीर सिंह, संजय गुप्ता, नीलम देवी एवं अमित कुमार मौजूद थे.

उद्देश्य और प्राथमिकताएं

अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यालय के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा. गांव-गांव तक योजनाओं की जानकारी और पहुंच बनाई जायेगी. जन शिकायतों का रजिस्ट्रेशन और समाधान की प्रक्रिया पारदर्शी होगी.युवाओं, महिलाओं और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए विशेष पहलें की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel