11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहर से पानी की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोगों ने मनाया वर्षगांठ

जुलूस निकालकर आगे भी आंदोलन का दिया संदेश, 15 जनवरी 2025 से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं किसान

रफीगंज. उत्तर कोयल नहर का पानी खेतों तक पहुंचाने व कुटकुट डैम में फाटक लगाये जाने को लेकर 15 जनवरी 2025 से धरने पर बैठे किसानों का एक वर्ष पूरा हो गया. यानी एक वर्ष से अपनी मांगों को लेकर लगातार वे धरना दे रहे है. इधर, किसान-मजदूर मोर्चा के बैनर तले प्रखंड कार्यालय परिसर में चल रहे अनिश्चित कालीनधरने का एक वर्ष पूरा होने पर गुरुवार को वर्षगांठ समारोह मनाया गया. अध्यक्षता चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने की. कार्यक्रम की शुरुआत धरना स्थल से जुलूस निकाल कर की गयी. जुलूस ब्लॉक रोड, महराजगंज मोड़, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, संगत, मुरली चौक, स्टेशन रोड होते हुए आम सभा में परिणत हो गयी. वक्ताओं ने कहा कि उत्तर कोयल नहर परियोजना 1970 में शुरू हुई और आज तक अधर में पड़ा है. इसके कार्य को पूरा कराने के लिए किसान मजदूर मोर्चा 2004 से लगातार संघर्षरत है. वर्तमान में प्रखंड कार्यालय में 15 जनवरी 2025 से लगातार अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. इसका परिणाम कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. कुछ दिन पहले मोर्चा के कुछ किसान झारखंड के मंडल डैम पहुंचे, जहां देखा कि डैम में लगने वाला कुछ गेट रखा है. वहीं, नहर लाइनिग का कार्य प्रगति पर है. परंतु झारखंड के पलामू, गढ़वा, औरंगाबाद व गया जिले में किसानों के खेतों में लाल पानी नहीं पहुंच रहा है. छोटे-मोटे काम कर किसानों को सिर्फ बहलाने का प्रयास किया जाता रहा है. मोर्चा से जुड़े किसान-मजदूर संकल्पित है कि जब तक नहर के अधूरे कार्य को पूरा नहीं किया जायेगा और किसानों के खेत में लाल पानी नहीं आयेगा तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक मंडल सदस्य अहमद रजा खान उर्फ लड्डू खान, डॉ तुलसी यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, सीधी यादव, संतोष गिरी, पूर्व जिला पार्षद रामचंद्र आजाद, डॉ शिवनंदन यादव, महेश यादव, किसान संघर्ष समिति जहानाबाद के मंजय कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, पूर्व मुखिया एस शहजादा शाही, भोला प्रसाद वर्मा, पाल कुमार यादव, बेचू यादव, लालदेव यादव, जगदीश राम, दिनेश सिंह, नरेश यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel