36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इल्म एक ऐसा चिराग है, जो खुद के साथ दूसरों को भी करता है रोशन

प्रतापगंज : प्रखंड मुख्यालय से पूरब मधुबनी पंचायत स्थित धरम घाट नदी के तट पर स्थापित जमायतुल कसीम दारूल उल ईल इस्लामिया मदरसा में सोमवार को फ्रांस के मौलाना खलील अहमद रावत तथा गुजरात के मौलाना अकील अहमद कासमी एक दिवसीय दौरे पर आये, जिन्होंने उपस्थित बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ धार्मिक ज्ञान के […]

प्रतापगंज : प्रखंड मुख्यालय से पूरब मधुबनी पंचायत स्थित धरम घाट नदी के तट पर स्थापित जमायतुल कसीम दारूल उल ईल इस्लामिया मदरसा में सोमवार को फ्रांस के मौलाना खलील अहमद रावत तथा गुजरात के मौलाना अकील अहमद कासमी एक दिवसीय दौरे पर आये, जिन्होंने उपस्थित बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ धार्मिक ज्ञान के बारे में बताया.

मौके पर मौलाना को संस्था के मजहर हुसैन व शाहजहां शाद ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया. मौलाना खलील अहमद रावत ने उपस्थित छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि ये मुल्क तालीम से तरक्की करेगा. तालीम ऐसी हो जो छोटे-बड़े की तमीज सिखाये.
इस मकसद से इल्म हासिल करें कि हम दूसरे को फायदा पहुंचा सकें और अपने पैदा करने वाले (अल्लाह) को पहचाने. लेकिन अफसोस है कि लोग पढ़ते हैं, लेकिन अब तमीज नहीं रहता. इसलिए कि वो अपना मसक मकसद मोतरन नहीं करते. इस तरह जरूरत है कि हम इस मुल्क में भाईचारे को बढ़ावा दें तथा इंसानियत के नाते काम करें. उन्होंने खुशी जाहिर किया कि इस सुदूर इलाके में इतना बड़ा विश्वविद्यालय खुला है
. जिससे बहुत सारे लोगों को फायदा हो रहा है. इस अवसर पर गुजरात से आए मौलाना अकील अहमद ने छात्रों से कहा कि बगैर किसी दिखावा के मेहनत और लगन से तालीम हासिल करें. इल्म एक ऐसी चिराग है, जो उसे हासिल करेगा, वो दूसरों को रौशनी देगा. कार्यक्रम का संचालन मुफ्ती मो अंसार ने किया. मौके पर मजहर हुसैन, मुज्जफर हुसैन, नुरूल हौदा, मौलाना अब्दुल मतीन सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें