मदनपुर : गर्मी के मौसम में अगलगी की घटना अधिक होती है. शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक शार्ट-सर्किट से अगलगी की घटना भी बढ़ी है. सरकारी भवन हो या गैर सरकारी भवन कहीं भी आग से निपटने के कारगर उपाय नहीं किये गये हैं. ऐसे में अगलगी की स्थिति में सुरक्षा भगवान भरोसे है.
Advertisement
आग लगी, तो मदनपुर प्रखंड की सुरक्षा भगवान भरोसे
मदनपुर : गर्मी के मौसम में अगलगी की घटना अधिक होती है. शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक शार्ट-सर्किट से अगलगी की घटना भी बढ़ी है. सरकारी भवन हो या गैर सरकारी भवन कहीं भी आग से निपटने के कारगर उपाय नहीं किये गये हैं. ऐसे में अगलगी की स्थिति में सुरक्षा भगवान भरोसे है. सरकारी कार्यालयों […]
सरकारी कार्यालयों में आग से निपटने की नहीं है व्यवस्था: सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय हो या अस्पताल कहीं भी आग से निपटने की व्यवस्था नहीं है. निजी भवनों का भी यही हाल है.
प्रखंड कार्यालय परिसर में दर्जनों कार्यालय संचालित होता है. कहीं भी अगलगी से निबटने की व्यवस्था नहीं है. बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह ने बताया कि कार्यालय में आग बुझाने के लिए सिलिंडर का व्यवस्था है. पानी या बालू के सहारे भी आग पर काबू पाया जा सकता है. अंचल कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों का यही हाल है. कृषि कार्यालय, साक्षरता कार्यालय, मनरेगा आदि जगहों पर पानी की भी मुकम्मल व्यवस्था नहीं है.
नहीं है प्रखंड में दमकल: 19 पंचायत एवं तीन लाख से अधिक आबादी वाला मदनपुर प्रखंड में अगलगी से निपटने के लिए दमकल की व्यवस्था नहीं है. आग लगने की स्थिति में जिला स्थित अग्निशमन कार्यालय से दमकल बुलाया जाता है . लोगों का कहना है कि अग्निशमन सेवा को प्रखंड स्तर तक सुलभ बनाये जाने की आवश्यकता है.
निजी भवनों में सुरक्षा मानकों की हो रही है अनदेखी
निजी भवन निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी हो रही है. ऐसे में अगलगी भूकंप आदि प्राकृतिक आपदा में हताहत होने की संभावना अधिक होता है. कुछ निजी स्कूलों में काफी संकरी जगह में निर्माण किया गया है. जहां विपरीत परिस्थिति में बचाव संभव नहीं हो पायेगा. जिम्मेदार पदाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
निजी भवनों में भी नहीं हैं अग्नि सुरक्षा से बचाव के उपाय
भवन में अग्नि सुरक्षा के लिए उपकरण जरूर लगाये. सुरक्षा के लिए लगाये उपकरण को उनके स्थान से कहीं और हस्तांतरित न करें. गैस सिलेंडर नियम के विरुद्ध एलपीजी सिलेंडर का भंडारण न करें. कुकिंग गैस सिलिंडर में जरा सा भी लीकेज का आभास हो तो उसे बंद कर दें, दीया, सलाई ,बीड़ी, सिगरेट ना जलाएं.
बाजार में आग से बचाव की नहीं है कोई व्यवस्था
जागरूकता की कमी के कारण लोग अपने घरों एवं दुकानों में आग बुझाने वाले सिलिंडर नहीं रखते. ऐसे में अगर आग लगे तो बचाव मुश्किल होगा. अधिकतर मकान या दुकान में लोग बालू की व्यवस्था भी नहीं रखते, जिससे बचाव हो सके. ऐसे में अग्निशामक या फिर बोरिंग आदि के पानी से ही आग को रोका जा सकता है. सुरक्षा उपायों की अनदेखी करने से अगलगी की स्थिति में व्यापक नुकसान एवं हताहत होने की प्रबल संभावना बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement