औरंगाबाद : अक्षय तृतीया को लेकर मंगलवार को बाजार गुलजार रहा. खासकर ज्वेलरी दुकानों में देर रात तक चहल-पहल दिखी. लोगों ने अक्षय तृतीया की परंपरा निष्ठापूर्वक निभायी और अपने पसंद के मुताबिक गहने, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत आदि सामानों की खरीदारी की.
Advertisement
अक्षय तृतीया पर बाजार रहे गुलजार जम कर हुई सोने चांदी की खरीदारी
औरंगाबाद : अक्षय तृतीया को लेकर मंगलवार को बाजार गुलजार रहा. खासकर ज्वेलरी दुकानों में देर रात तक चहल-पहल दिखी. लोगों ने अक्षय तृतीया की परंपरा निष्ठापूर्वक निभायी और अपने पसंद के मुताबिक गहने, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत आदि सामानों की खरीदारी की. हालांकि अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदारी अधिक फलदायी होता है, इस कारण लोगों […]
हालांकि अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदारी अधिक फलदायी होता है, इस कारण लोगों ने जेवरात की जमकर खरीदारी की. वैसे तो मंगलवार को पूरा दिन शुभ समय था लेकिन सुबह साढ़े दस बजे के बाद बेहतर मुहूर्त्त मानते हुए लोग बाजार पहुंचे और जेवरात आदि खरीदे.
जिलेभर में करोड़ों रुपये के कारोबार एक दिन में हुए. देर रात तक लोग ज्वेलीर शॉप में जमे रहे. शहर के मेन रोड स्थित सभी जेवर की दुकानों में भीड़ देखी गयी. इस दिन कभी न क्षय होने की धार्मिक भावना में बिक्री के पक्ष को देखते हुए सुबह से ही दुकानें खोल दी थी.
हल्के गहनों पर फोकस : अक्षय तृतीया पर खरीदारी करने वाली महिलाओं का फोकस हल्के गहनों पर रहा. पिछले कुछ हफ्ते के मुताबिक सोने का भाव कुछ ज्यादा ही रहा. इस कारण भी लोगों ने कम वजन के जेवर खरीदे.
सबसे अधिक बिक्री कम वजन के गोल्ड रिंग, कान के बूंदे, नोज रिंग, लॉकेट, पेंडेंट सेट, झुमके, नथिया, चेन सेट की हुई. भाव ज्यादा होने के कारण उम्मीद से कम बिक्री रही. इधर, इस दिन वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, पीतल-कांसे के बर्तनों की भी जमकर बिक्री हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement