औरंगाबाद/मदनपुर : रविवार की रात मदनपुर बाजार में जेवर व्यवसायी रामप्रवेश सिंह की हत्या के बाद मदनपुर के लोगों में आक्रोश है. व्यवसायी संघ व स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये व प्रदर्शन किया. सभी व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
व्यापारियों का कहना था कि स्थानीय पुलिस गाड़ी और दारू में उलझकर रह गयी है. आम लोगों की सुरक्षा से पुलिस को कोई सरोकार नहीं है. अगर सरोकार होता तो जेवर व्यवसायी रामप्रवेश सिंह की सरेआम हत्या नहीं की जाती.
घंटों जाम रहा हाइवे ,आश्वासन पर माने आक्रोशित : जेवर व्यवसायी की हत्या के विरोध में एक तरफ धरना का दौर चल रहा था तो दूसरे तरफ प्रदर्शन का. दुर्गा चौक के पास दर्जनों लोग धरना पर बैठ कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तो दूसरे तरफ हाइवे को जाम कर आक्रोशित मृतक के परिजन को मुआवजा और बच्चों की देखभाल की मांग कर रहे थे.
मदनपुर बाजार के पास स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद हाइवे पर रफ्तार थम सी गयी.जाम की सूचना पर बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह,पुलिस निरीक्षक नफीस अहमद,एसआई माघवेंद्र प्रताप सिंह,मनोज कुमार तिवारी एवं सैप जेसीओ दल -बल के साथ पहुंचे और किसी तरह आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत कराया.
चेई गॉव में नहीं जले चूल्हे, सदमे में लोग
मदनपुर : रविवार की देर शाम मदनपुर थाने से महज सौ गज की दूरी पर जेवर व्यवसायी रामप्रवेश सिंह की हत्या की घटना से हर कोई स्तब्ध है. हर किसी के मुंह से एक ही बात निकल रही थी कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है.
घटना के बाद से ही चेई गांव में किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले .महिलाओं के चीत्कार से पूरा गांव का माहौल गमगीन है. मृतक रामप्रवेश सिंह के दरवाजे पर परिवार को ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा हुआ था.
पता चला कि मृतक रामप्रवेश सिंह राजन मार्केट में आभूषण का दुकान चलाते थे.रोजाना शाम साढ़े सात बजे दुकान बंद कर पैदल वीआईपी मुहल्ला स्थित घर जाते थे. घटना के दिन वे अपने पुत्र नवनीत के साथ घर जा रहे थे तभी पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उनका बैग छीन कर भागने लगे.जिसे रामप्रवेश सिंह नेपीछा कर पकड़ लिया.
इसी बीच अपराधियों ने गोली मार दी जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी पत्नी कलावती देवी पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा. शव का अंतिम संस्कार उनका बेटा नवनीत ने किया. पिता को मुखाग्नि देते हुए उसके हाथ कांप उठे.
आम लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़
औरंगाबाद कार्यालय. मदनपुर में जेवर व्यवसायी रामप्रवेश सिंह की हत्या की घटना सुन कांग्रेस नेता प्रमोद सिंह पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ पुलिसिया कार्यशैली के विरोध में घटनास्थल के पास धरने पर बैठ गये.
प्रमोद सिंह ने स्पष्ट कहा कि सुशासन की सरकार में आम लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अपराधी आराम से घटना का अंजाम देकर निकल जा रहे और पुलिस तमाशबीन बनकर देखती रह जाती है. श्री सिंह के साथ प्रो संतोष सिंह सहित अन्य कई लोग भी मौजूद थे.
सांसद ने परिजनों को दिया आश्वासन
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दुर्गा चौक के समीप धरना पर बैठे परिजनों व स्थानीय लोगों का धरना लगभग सात घंटे के बाद समाप्त हुआ. पहल सांसद सुशील कुमार सिंह ने की. सांसद ने धरना स्थल से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से फोन पर बात की. डीजीपी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. सांसद ने जिले के अन्य अधिकारियों से भी बात की.