17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदनपुर में नक्सलियों के प्लांट आइइडी ब्लास्ट, मजदूर की मौत

मदनपुर (औरंगाबाद) : पुलिस को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर लगायी गयी आइइडी ब्लास्ट होने से एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगुराही पचरूखिया जंगल की है. मृतक मजदूर कारू भुइंया मदनपुर के कोईलवां गांव का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी सोनवा देवी […]

मदनपुर (औरंगाबाद) : पुलिस को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा जमीन के अंदर लगायी गयी आइइडी ब्लास्ट होने से एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगुराही पचरूखिया जंगल की है. मृतक मजदूर कारू भुइंया मदनपुर के कोईलवां गांव का रहने वाला था.

वह अपनी पत्नी सोनवा देवी व एक दर्जन अन्य लोगों के साथ लकड़ी काटने जंगल में गया था. जंगल स्थित पहाड़ के संकीर्ण रास्ते में नक्सलियों ने पहले से ही पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आइइडी (प्रेशर बम) को जमीन के अंदर लगा रखा था.
लकड़ी काटने के दौरान कारू का पैर आइइडी पर पड़ गया. इससे आइइडी ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में वह भी आ गया. विस्फोट इतना भयंकर हुआ कि कारू भुइंया के दोनों पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
आइइडी विस्फोट की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा. आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गयी. कुछ दूरी पर लकड़ी काट रही उसकी पत्नी फौरन दौड़ी-दौड़ी वहां पहुंची. उसने देखा कि उसका पति बेसुध पड़ा है, तब तक अन्य लोग भी वहां पहुंचे. फिर उसके शव को गांव ले आये.
आशंका जतायी जा रही है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए वहां नक्सलियों ने आइइडी लगायी थी. घटना की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला चौकस हो गया. सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर मो नफीस आलम और प्रभारी थानाध्यक्ष माधवेंद्र प्रताप सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
इस संबंध में एएसपी (अभियान) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नक्सलियों की यह कायरतापूर्ण हरकत है. मृतक के परिजन को सरकारी मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि कारु भुइंया के आठ बच्चे हैं, जिनमें चार लड़के और चार लडकियां हैं. सभी छोटी उम्र के हैं. लकड़ी बेच कर वह परिवार की परवरिश करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें