32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

काराकाट लोकसभा क्षेत्र : नये समीकरण पर पुराने दिग्गजों का मुकाबला, जानें यहां के मुद्दे

ओम प्रकाश काराकाट का अधिकांश हिस्सा बिक्रमगंज के नाम से जाना जाता था, परिसीमन के बाद बदले समीकरण दाउदनगर(औरंगाबाद) : नये परिसीमन के बाद 2009 में काराकाट लोकसभा क्षेत्र बना. 1952 ईस्वी में यह क्षेत्र शाहाबाद उत्तर पश्चिम क्षेत्र कहलाता था.2009 के परिसीमन से पहले काराकाट लोकसभा क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा बिक्रमगंज संसदीय क्षेत्र के […]

ओम प्रकाश
काराकाट का अधिकांश हिस्सा बिक्रमगंज के नाम से जाना जाता था, परिसीमन के बाद बदले समीकरण
दाउदनगर(औरंगाबाद) : नये परिसीमन के बाद 2009 में काराकाट लोकसभा क्षेत्र बना. 1952 ईस्वी में यह क्षेत्र शाहाबाद उत्तर पश्चिम क्षेत्र कहलाता था.2009 के परिसीमन से पहले काराकाट लोकसभा क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा बिक्रमगंज संसदीय क्षेत्र के नाम से जाना जाता था. वर्ष 2009 में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र (ओबरा, गोह व नवीनगर) व रोहतास जिले के बिक्रमगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र (नोखा, डेहरी व काराकाट) विधानसभा क्षेत्र को मिला कर काराकाट लोकसभा क्षेत्र का गठन हुआ. इसके साथ ही बिक्रमगंज संसदीय क्षेत्र का अस्तित्व समाप्त हो गया. 1952 के पहले लोकसभा चुनाव में तत्कालीन शाहाबाद उत्तर पश्चिम क्षेत्र से निर्दलीय कमल सिंह सांसद बने.
वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार काराकाट लोकसभा क्षेत्र की आबादी 24 लाख 89 हजार 118 थी. करीब 86% आबादी गांवों में व 13% आबादी शहरों में निवास करती है. दाउदनगर नासरीगंज के बीच सोन नदी पर पुल निर्माण के बाद भौगोलिक दृष्टिकोण से औरंगाबाद जिले व रोहतास जिले में पड़ने वाले इस लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्रों की दूरी काफी कम हो गयी है.
सोन के किनारे के इस क्षेत्र में उचित सरकारी व्यवस्था अहम मुद्दा
लाेकसभा क्षेत्र के अहम मुद्दे
काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में डालमियानगर में रेल कारखाना खोलने, डेहरी व सोन नगर रेलवे स्टेशनों पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव, ओबरा में बेहतर स्वास्थ सुविधा के लिए बड़ा अस्पताल व किसानों की उपज की खरीदारी के लिएउचित सरकारी व्यवस्था अहम मुद्दा होगा.
डेहरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सच्चिदानंद प्रसाद, डेहरी के नगर पूजा समिति के आचार्य विनय कुमार मिश्र, डेहरी विकास माेर्चा के सचिव दानिश खान, प्रादेशिक मारवाड़ी मंच, डेहरी के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला, क्षत्रिय कसेरा समाज, डेहरी के अध्यक्ष मुन्नालाल कसेरा ने भी इन मुद्दाें पर बल दिया है. उनका कहना है कि डालमियानगर की फैक्ट्रियां बंद हाेने के बाद यहां वीरान सा हाे गया है.
रेल कारखाना खाेलने के लिए पर्याप्त जगह भी है. उन्हाेंने कहा कि यह क्षेत्र साेन के किनारे हाेने के कारण काफी उपजाऊ है. ऐसे में किसानाें काे उनके उत्पादित फसलाें का उचित दाम नहीं मिल पाता. यहां से उत्पादित सामान की ढुलाई की व्यवस्था हाेती ताे बेहतर दाम मिल पाता और किसान खुशहाल हाे पाते.
अब तक के सांसद
1952
कमल सिंह (निर्दलीय)
1962
रामसेवक सिंह (कांग्रेस)
1967
शिव पूजन शास्त्री (संसोपा)
1971
शिव पूजन सिंह (कांग्रेस)
1977
राम अवधेश सिंह (भालोद )
1980, 1984
तपेश्वर सिंह (कांग्रेस )
1989, 1991
राम प्रसाद सिंह (जनता दल)
1996
कांति सिंह (जनता दल)
1998
वशिष्ठ नारायण सिंह (समता पार्टी)
1999
कांति सिंह (राजद)
2004
अजीत कुमार सिंह (जदयू )
2008
मीना सिंह (जदयू)
खास
एनडीए प्रत्याशी को अपने परंपरागत वोट बैंक पर भरोसा है तो वहीं महागठबंधन प्रत्याशी को भी राजद, कांग्रेस समेत महागठबंधन के अन्य घटक दलों के वोट बैंक पर भरोसा है. ऐसी परिस्थिति में यह देखना दिलचस्प होगा कि इन तीनों प्रत्याशियों का जातीय वोट किस ओर जा पाता है.
गठन के बाद पहले सांसद बने थे महाबली सिंह
काराकाट लोकसभा क्षेत्र के गठन के बाद वर्ष 2009 में हुए चुनाव के बाद जदयू के महाबली सिंह पहले सांसद निर्वाचित हुए. वर्ष 2014 में रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा इस क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुए. काराकाट सीट पर 2014 में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के उपेंद्र कुशवाहा ने जीत दर्ज की. उन्हाेंने कांति सिंह को हराया था. कुशवाहा को 338892 (42.9%) वोट मिले जबकि उप विजेता रहीं कांति सिंह को 233651 (29.58%) वोट हासिल हुए.
मतदाता
विस पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल
नोखा 148164 136436 13 284403
डेहरी 152033 136650 04 288689
काराकाट 167728 154547 14 322289
गोह 155550 140975 07 296832
ओबरा 161398 141933 12 303336
नवीनगर 142710 120876 13 263599
कुल 927878 831417 63 1759358
काराकाट लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र काराकाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र हैं. इनके नाम हैं-नोखा, गोह, डिहरी, ओबरा, काराकाट व नवीनगर. यहां की एक भी विधानसभा सीट आरक्षित नहीं है और काराकाट लोकसभा सामान्य सीट है.
जातीय स्थिति
ब्राह्मण4.28%
राजपूत10.76%
भूमिहार2.94%
मुसलमान 8.94%
यादव17.39%
कोईरी8.12%
(स्रोत-पुस्तक ‘राजनीति की जाति’)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें