औरंगाबाद : विगत 29 दिसंबर को औरंगाबाद के देव स्थित देव गोदाम व सुदी बिगहा गांव में नक्सलियों के हमले के मामले में सोमवार को प्राथमिकी देव थाने में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के बयान पर दर्ज की गयी. प्राथमिकी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खूंखार नक्सली संदीप, विवेक, संजीत सहित 60 नक्सलियों को नामजद किया गया है. इसके अलावा 50-60 अज्ञात नक्सली भी आरोपित बने हैं.
नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार देव व मदनपुर के दक्षिण तटीय इलाकों में सीआरपीएफ, एसटीएफ, जिला पुलिस के जवान छापेमारी कर रहे हैं. सोमवार की सुबह कुछ नक्सलियों को पुलिस ने घेर भी लिया था, लेकिन वे पहाड़ी इलाका का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने कहा कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.