औरंगाबाद : जिला मुख्यालय के काजी मोहल्ला स्थित आभूषण दुकान पर हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर दिनदहाड़े करीब 40 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी लूट कर फरार हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार हो कर अपराधी चलते बने. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय के न्यू काजी हथियारबंद अपराधियों ने जेवर दुकान में धावा बोल कर दिनदहाड़े 40 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी लूट लिये. दो बाइक पर सवार होकर आभूषण दुकान पर पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी दिलीप कुमार वर्मा को बंधक बना लिया. उसके बाद जेवरात लेने के बाद कैश काउंटर से पैसा लेकर दो बाइक पर सवार हो कर चलते बने. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनूप कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजेश बर्णवाल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे घटना की छानबीन की