औरंगाबाद :दाउदनगर अंचल में पदस्थापित अंचलाधिकारी विनोद सिंह को पटना निगरानी की टीम ने दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. निगरानी की टीम ने गिरफ्तार अंचलाधिकारी को अपने साथ लेकर पटना चली गयी. जानकारी के अनुसार, अंचलाधिकारी विनोद सिंह ने एक किसान से जमीन मामले को लेकर दो लाख रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद किसान ने निगरानी से शिकायत की थी.
निगरानी ने किसान की शिकायत का सत्यापन करने के बाद पी मोहम्मद जमरुदीन रविवार की रात दाउदनगर पहुंचे. जैसे ही किसान ने आरोपित अंचलाधिकारी विनोद सिंह के आवास पर दो लाख रुपये दिये, वैसे ही निगरानी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अंचलाधिकारी को निगरानी की टीम अपने साथ लेकर पटना लौट गयी.