बीजेपी के चोर दरवाजे से घुस कर नीतीश कुमार ने बनायी सरकार : तेजस्वी

औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद के गांधी मैदान में प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया हैं. राज्य की जनता को ठगने का काम किया है व बीजेपी की चोर दरवाजे से घुस कर सरकार बनायी है. […]
औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद के गांधी मैदान में प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया हैं. राज्य की जनता को ठगने का काम किया है व बीजेपी की चोर दरवाजे से घुस कर सरकार बनायी है. यहां की जनता इन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए ही महागठबंधन बना था. हमारे नेता लालू प्रसाद सारे शिकवे शिकायत को भूल कर नीतीश कुमार को गले लगा कर मुख्यमंत्री बनाया था.लेकिन नीतीश कुमार ने पीठ में छुरा भोकनें का काम किया. तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि लोगों की आलोचना तो तुमको सुनना ही होगा. हम कहते हैं नीतीश कुमार जी आपने भाजपा की गोद में बैठ कर सरकार बनायी है तो जीवन भर आपको पश्चाताप करना ही होगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










