29-30 जनवरी को होगा अष्टभुजी धाम महोत्सव

तैयारी से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई
औरंगाबाद ग्रामीण. बारुण प्रखंड के पिपरा गांव स्थित अष्टभुजी धाम मंदिर प्रांगण में 29-30 जनवरी को होने वाले अष्टभुजी धाम महोत्सव के आयोजन की तैयारी से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिला कला संस्कृति पदाधिकारी पप्पू राज के आह्वान पर आयोजित बैठक में मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह भी शामिल हुए. सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं उक्त तिथि को धूमधाम से महोत्सव कराने का निर्णय लिया. संरक्षक अजीत मिश्रा,आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह,उपाध्यक्ष कर्मदेव भगत,सचिव राजा दिलीप, उपसचिव संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रामेश्वर भगत,उप कोषाध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य सदस्यों ने महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा सहभागिता निभाने की बात कही. यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि 29 जनवरी को सुबह माता अष्टभुजी की षोडशोपचार विधि से विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. इसके बाद उद्घाटन का कार्यक्रम, विद्यालयी बच्चों का कार्यक्रम एवं संध्या में विशेष चुनिंदा कलाकारों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 30 जनवरी को भव्यता एवं दिव्यता के साथ माता अष्टभुजी की महिमा एवं गरिमा पर विचार गोष्ठी के साथ स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों के सान्निध्य में कार्यक्रम को मूर्त रूप प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










