ePaper

रीति-रिवाज को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना सभी का दायित्व

17 Jan, 2026 6:21 pm
विज्ञापन
रीति-रिवाज को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना सभी का दायित्व

शहर में रामराज नगर में शनिवार को समरस समाज परिवार मिलन सह सहभोज का आयोजन हुआ

विज्ञापन

औरंगाबाद शहर. शहर में रामराज नगर में शनिवार को समरस समाज परिवार मिलन सह सहभोज का आयोजन हुआ. इसमें शहर के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व आमलोग शामिल हुए. कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि पारिवारिक मिलन समारोह में समाज के परिवार के सदस्यों को एक साथ, एक स्थान पर इकट्ठा होने, मेल-मुलाकात करने, उपलब्धियों का जश्न मनाने, नये सदस्यों से मिलने और बातचीत करने का अवसर मिलता है. यह आयोजन स्थायी स्मृतियां बनाते हैं, जो एक समरस समाज का निर्माण करते हैं. इसे पीढ़ियों तक संजोकर रखा जा सकता है और याद किया जा सकता है. इसके माध्यम से मूल्यों और रीति-रिवाजों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाया जा रहा है. भाजपा के वरीय नेता राजेश्वर सिंह व अरविंद सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता रामानुज पांडेय ने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्णरूप से गैर राजनीतिक होता है. इसका उद्देश्य भाग दौड़ की जिंदगी के बीच समस्त जनों के साथ मिलने-बैठने का समय होता है. राजद नेता सुबोध सिंह ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, सदर विधायक त्रिविक्रम नारायण सिंह, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णबल्लभ नारायण सिंह, संजय मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र चंद्रवंशी, कांग्रेस नेता चुलबुल सिंह, नगर पार्षद मंजरी सिंह, सुशील कुमार, मनीष पाठक, भाजपा नेत्री अनिता सिंह, सुमन सिंह, गुड़िया सिंह, राकेश सिंह,संजय गुप्ता, राजीव विद्यार्थी, सुनील शर्मा, रघुनाथ राम, राहुल सिंह, टैगोर जी, विजय निराला, विनोद शर्मा, प्रवीण गुप्ता, प्रिंस कुमार, अशोक पांडेय, विनोद चंद्रवंशी, युगल किशोर सिंह, उमेश पासवान, राजकुमार चंद्रवंशी, सत्येंद्र शर्मा, अमन कुशवाहा, शिवनंदन पांडेय, ई वीरेंद्र पाठक सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें