डीएम ने धान खरीद का लिया जायजा, किसानों को ससमय भुगतान पर जोर

समीक्षा के क्रम में प्रखंडवार धान खरीद की प्रगति संतोषजनक पाये जाने पर डीएम द्वारा संतोष व्यक्त किया गया
औरंगाबाद शहर. डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत धान खरीद से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान डीएम द्वारा जिले में किसानों से धान की स्थिति व धान के एवज में किसानों को किये जा रहे भुगतान की विस्तृत समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में प्रखंडवार धान खरीद की प्रगति संतोषजनक पाये जाने पर डीएम द्वारा संतोष व्यक्त किया गया. उन्होंने सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यक्षेत्र में धान क्रय की प्रक्रिया को निरंतर गति प्रदान करते हुए अधिक से अधिक पात्र किसानों से धान की खरीद सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके. बैठक में मिल संबद्धता से संबंधित विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया. इस क्रम में राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि धान के भंडारण एवं परिवहन की सुचारु व्यवस्था के लिए फुली रजिस्टर्ड कूपन की ससमय उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि खरीद कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि किसानों के भुगतान में किसी प्रकार की अनावश्यक विलंब की स्थिति न उत्पन्न हो तथा पारदर्शी एवं समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित किया जाये. बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्वेतांक लाल, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










