चिल्हकी हाइ स्कूल के खेल मैदान में कल शुरू होगा अंबे महोत्सव
17 Jan, 2026 6:36 pm
विज्ञापन

बैठक में दो दिवसीय आयोजन की तैयारी को दिया गया अंतिम रूप, कार्यक्रम की रूपरेखा तय
विज्ञापन
बैठक में दो दिवसीय आयोजन की तैयारी को दिया गया अंतिम रूप, कार्यक्रम की रूपरेखा तय
अंबा. कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय अंबा में सोमवार से दो दिवसीय अंबे महोत्सव की शुरूआत होगी. यह आयोजन मां सतबहिनी मंदिर के समीप हाई स्कूल चिल्हकी के खेल मैदान पर कराया जा रहा है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. आयोजन को लेकर हाई स्कूल चिल्हकी के खेल मैदान में टेंट पंडाल लगाया जा रहा हैं. मंच को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. दर्शकों के लिए पर्याप्त मात्रा में कुर्सी की व्यवस्था की जा रही है. महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग दीर्घा बनाए गए हैं. बीडीओ प्रियांशु बसु ने बताया कि मां सतबहिनी मंदिर की प्रसिद्धि एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों को प्रस्तुति का मौका दिया जायेगा. इसमें स्थानीय कलाकारों को अधिक समय दिया जाना है. इसके साथ ही स्कूली बच्चों के बीच सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता भी आयोजित किये जायेंगे. प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके साथ ही समाजसेवियों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह मां सतबहिनी के पूजन के उपरांत कलश यात्रा व शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसके उपरांत बच्चों के बीच क्विज, चित्रकला, रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. दोपहर में मंच का उद्घाटन समारोह रखा गया है. उद्घाटन सत्र की शुरुआत बिहार गीत से होगी. अतिथियों के संबोधन के उपरांत बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. सभी कार्यक्रम के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाये गये हैं तथा उनके साथ अन्य लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई है.पहले दिन बच्चों के बीच लोकगीत एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता
महोत्सव के दौरान निकाले जाने वाली शोभायात्रा में अलग-अलग विद्यालय से झांकी प्रस्तुत की जायेगी. कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा के लिए सीओ चंद्र प्रकाश को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही कलश यात्रा के संचालन के लिए शिक्षक सुनील कुमार मिश्रा एवं उज्ज्वल रंजन तथा शोभा यात्रा के संचालन के लिए शिक्षक विकास कुमार विश्वास, नीरज कुमार पांडेय व न्यास समिति सदस्य मिथिलेश कुमार नामित किए गए हैं. पहले दिन बच्चों के बीच होने वाले बौद्धिक प्रतियोगिता की जिम्मेदारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह बीईओ रणविजय कुमार को दी गई है. इसके साथ ही शिक्षक विनय कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, मो अली हसन आलम, संजीव कुमार सिंह, शशिकांत कुमार मेहता, सांसद कुमार राम, राहुल रंजन, अवनीश देव चौधरी लगाए गए हैं. मंच के उद्घाटन एवं संबोधन सत्र की जिम्मेवारी बीडब्ल्यूओ जूही सिंह को दिया गया है. वहीं शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद साहू, रामजीत सिंह एवं न्यास समिति सदस्य ओमप्रकाश शर्मा भी नामित किये गये हैं. कार्यक्रम के पहले दिन स्कूली बच्चों के बीच लोकगीत प्रतियोगिता एवं एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. इसके लिए बीपीआरओ दिव्य शक्ति को नोडल बनाया गया है. इसके साथ ही शिक्षक विकास कुमार विश्वास, नीरज कुमार पांडेय, वेद प्रकाश तिवारी एवं कंचन प्रज्ञा नामित किए गए हैं. बच्चों के प्रतियोगिता के उपरांत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति होगी. वहीं प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, न्यास समिति सदस्य दिलीप कुमार, शिक्षक विकास कुमार विश्वास एवं वेद प्रकाश तिवारी को भी जिम्मेवारी सोपा गया है. कलश यात्रा में 300 से अधिक महिलाएं भाग लेगी. कलश लेकर श्रद्धालु नदी तट पर पहुंचेंगे जहां विधिवत गंगा पूजन के उपरांत जलभरी की जायेगी.दूसरे दिन प्रश्न मंच, गीत व नृत्य प्रतियोगिता
महोत्सव के दूसरे दिन स्कूली बच्चों के बीच सांस्कृतिक गतिविधि से जुड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार को 10 बजे से प्रश्न मंच प्रतियोगिता मौखिक आयोजित किया जायेगा. इसके लिए बीईओ रणविजय कुमार के साथ शिक्षक संतोष कुमार, विनय कुमार गुप्ता एवं मो अली हसन आलम नामित किए गए हैं. वहीं 12 बजे से मां सतबहिनी पर आधारित गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक कुमार अमित, शिक्षक वेद प्रकाश तिवारी, उज्जवल रंजन एवं पूजा कुमारी नामित किए गए हैं. गीत प्रतियोगिता के उपरांत प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए न्यास समिति सदस्य दिलीप कुमार, शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद साहू एवं रामजीत सिंह नामित किए गए हैं. 3:30 से राष्ट्रीय गीत एवं गजल प्रतियोगिता व 4:30 से सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. इसकी देख-रेख की जिम्मेदारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश कुमार अनिल के साथ शिक्षक विकास कुमार विश्वास, नीरज कुमार पांडेय, नरेंद्र कुमार नंद एवं सुनील मिश्रा को दी गई है. वही निर्णायक मंडल में संगीत शिक्षक सनोज सागर, किंजल प्रिया एवं तेजस्विनी सिंह को नामित किया गया है. संध्या काल में छह बजे से दीप यज्ञ का आयोजन किया जाना है. इसकी जिम्मेवारी बीपीआरओ दिव्य शक्ति, शिक्षक सुनील कुमार मिश्रा एवं उज्ज्वल रंजन को दी गई है. बच्चों के कार्यक्रम के उपरांत समन्वयक दिनेश कुमार, प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, न्यास समिति सदस्य दिलीप कुमार एवं शिक्षक विकास कुमार विश्वास के नेतृत्व में बाहरी कलाकारों की प्रस्तुति होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










