संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप

घटना के बाद से ससुरालवाले फरार, हर बिंदु पर जांच कर रही पुलिस
घटना के बाद से ससुरालवाले फरार, हर बिंदु पर जांच कर रही पुलिस औरंगाबाद ग्रामीण. देवकुंड थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव में 30 वर्षीया विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी लालू यादव की पत्नी संजू देवी के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है. मृतका का मायका देवकुंड थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में है. मायके वालों ने संजू देवी की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है. मारपीट के उपरांत गला दबाकर हत्या करने की बात कही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका का भाई देवकुंड थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि वर्ष 2008 में चमनपुरा गांव निवासी महेंद्र यादव के पुत्र लालू यादव के साथ संजू की शादी हुई थी. एक बेटा और एक बेटी भी है. परिजनों के मुताबिक शादी के शुरुआती कुछ वर्ष सामान्य रहे, लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा. मायके वालों का आरोप है कि लालू यादव सिर्फ अपनी भाभी की ही बात सुनता था. जो उसकी भाभी कहती थी, वही करता था. पत्नी संजू को यह पसंद नहीं था, जिसका वह विरोध किया करती थी. जब भाभी की बातों का विरोध करती थी तो वह अक्सर अपनी पत्नी संजू के साथ मारपीट करता था. इसी कारण दोनों के रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण थे. मामले को लेकर सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई थी, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका. संजू देवी अधिकतर समय अपने मायके देवकुंड थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में रह रही थी. उसका पति लालू यादव किसी दूसरे राज्य में प्राइवेट नौकरी करता था और करीब 10 दिन पहले ही घर लौटा था. मृतका के भाई प्रमोद ने बताया कि शुक्रवार की रात गांव के पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि संजू देवी की तबीयत खराब है और उसे अविलंब अस्पताल में भर्ती कर इलाज की जरूरत है. शनिवार की सुबह जब वे लोग चमनपुरा पहुंचे तो देखा कि संजू का शव आंगन में खाट पर पड़ा हुआ है और ससुराल के सभी सदस्य घर से फरार हैं. हालांकि, मायकेवालों के पहुंचने से पहले ही गोह थाना की पुलिस उक्त गांव में पहुची हुई थी. मायकेवालों ने आरोप लगाया कि संजू को दहेज के लिए भी लगातार प्रताड़ित किया जाता था. मृतका के भाई प्रमोद यादव के अनुसार उसका बहनोई लालू यादव दहेज में एक लाख रुपये की मांग करता था. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मांग पूरी नहीं हो सकी, जिसके बाद पति और ससुराल वालों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी. गला दबाने से पहले ससुराल वालों ने संजू के साथ बेरहमी तरीके से मारपीट भी की है. घर का दो दरवाजा भी टूटा हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि मारपीट के दौरान संजू अपनी जान बचाने के लिए कमरे में भागकर दरवाजा का कुंडी लगा ली होगी. इसके बाद ससुराल वालों ने कुंडी तोड़कर मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी. उसके शरीर के कई जगहों पर गंभीर चोट के निशान देखे गए हैं. घटना के बाद गोह थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं चमनपुरा और नौरंगा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि, घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. मामला संदेह के घेरे में है. खैर मामला जो हो पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. गोह थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतका के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं मिला है. साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मृतका के भाई प्रमोद कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










