23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मच्छरों के प्रकोप से जनता परेशान

अरवल : नगर में सफाई व्यवस्था की कमान संभालने वाला नगर पर्षद लोगों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने में असफल है. एक फॉगिंग मशीन के सहारे नगर पर्षद अब तक नगर के एक भी वार्ड में दवा का छिड़काव नहीं करा सका. कारण है कि लगभग दो वर्ष पूर्व खरीदी गई फाॅगिंग मशीन पर […]

अरवल : नगर में सफाई व्यवस्था की कमान संभालने वाला नगर पर्षद लोगों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने में असफल है. एक फॉगिंग मशीन के सहारे नगर पर्षद अब तक नगर के एक भी वार्ड में दवा का छिड़काव नहीं करा सका. कारण है कि लगभग दो वर्ष पूर्व खरीदी गई फाॅगिंग मशीन पर घास-फूस उग आये हैं. नगर पर्षद के पास एक फॉगिंग मशीन है, जिससे दवा का छिड़काव कराने की बात नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बतायी जाती है लेकिन नगर के लोगों से दवा के छिड़काव के संबंध में पूछा गया तो सभी ने कहा कि अब तक नगर के किसी वार्ड में दवा का छिड़काव नहीं कराया गया है.

वहीं नगर के व्यवसायियों ने भी बताया कि मुख्य सड़कों पर पिछले साल दवा का छिड़काव कराया गया था. इस वर्ष अब तक कहीं कोई छिड़काव नहीं कराया गया है. नगर पर्षद के पास वर्तमान में एक फॉगिंग मशीन उपलब्ध है. उपयोग किये बिना यह फॉगिग मशीन नगर पर्षद की उपेक्षाओं का शिकार हो रही है और अतिथिशाला में खड़ी सड़ रही है. उस पर घास-फूस भी उग आयी है. वहीं केमिकल बर्बाद हो रहे हैं.

नियमित सफाई नहीं होने से मच्छरों का बढ़ रहा प्रकोप : नगर में सफाई व्यवस्था की स्थिति भी काफी खराब है. नगर पर्षद के कर्मियों द्वारा सुबह में नगर की सड़कों पर जमा कूड़े -कचरा का उठाव तो किया जाता है लेकिन वार्डों की गंदगी को दो से तीन दिन पर साफ किया जाता है जिससे मच्छरों का प्रकोप और बढ़ जाता है. नगर के विभिन्न वार्डों में नालियों की सफाई करने वाले कर्मी नाली को साफ कभी कभी तो करते हैं लेकिन वार्ड की गलियों को उससे कहीं ज्यादा गंदा कर देते हैं. नालियों से निकली गंदगी को गलियों के किनारे सूखने के लिए छोड़ देते हैं और एक से दो दिन के बाद उसका उठाव करते हैं. ऐसे में नगर में रहने वाले लोगों को मच्छरों के प्रकोप से कैसे मुक्ति मिलेगी यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है. इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम से पूछने पर बताया कि अगर मशीन सड़ रही है तो इसमें हम क्या कर सकते हैं. जब नगर पर्षद की बैठक में निर्णय लिया जायेगा तो फॉगिंग मशीन चालू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें