अरवल : बिहार के अरवल में किंजर थाना क्षेत्र के मखमिलपुर गांव निवासी सिकंदर सिंह ने अपनी प्रेमिका के चक्कर में अपनी पत्नी गुड़िया कुमारी को मायके भिजवा दिया. गुड़िया मानिकपुर ओपी के बीथरा गांव की रहने वाली है. 2012 में इसकी शादी पूरे धूमधाम से मखमिल पुर निवासी सिकंदर सिंह के साथ की गयी थी. लेकिन, शादी के उपरांत इस का प्रेम प्रसंग किंजर थाना क्षेत्र के ही अंगारी गांव निवासी एक लड़की से चल रहा था. दोनों कई वर्षों से मोबाइल फोन से एक दूसरे से बात भी किया करते थे.
इसकी भनक जैसे ही गुड़िया को लगी इसने इसकी सूचना अपने मायके वालों को दी. पिता एवं भाई ने जाकर अपने बहनोई एवं दामाद को काफी समझाया, लेकिन कोई अंतर नहीं पड़ा. अचानक 22 जुलाई को इसने अपनी पत्नी को मायके पहुंचा दिया और दूरभाष पर 24 जुलाई को अपनी पत्नी को सूचना दी कि मैं दूसरी शादी कर लिया हूं तुम भी या तो मायके रहो या दूसरी शादी कर लो. सुनते ही पत्नी परेशान हो गयी व इसकी लिखित सूचना किंजर थाना को बुधवार को देकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.