Four Lane Road In Bihar: बिहार में लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इसी कड़ी में एक और फोर लेन सड़क बनाए जाने को लेकर एलान कर दिया गया है. लोगों की सुविधाओं को देखते हुए अरवल-बिहार शरीफ टू लेन का विस्तार कर फोर लेन बनाया जाएगा. अरवल से बिहार शरीफ NH 33 रोड काफी पुराना है. जिसके कारण सड़क मुख्य बाजार होते हुए गुजरी है. हालांकि, अब वहां बाजार फैल गया है.
बाइपास बनाने का एलान
अगर फोर लेन सड़क वहां से गुजरती है तो बाजार में कई दुकानें टूट जायेंगी. जिसके लिए ओवर ब्रिज बनाना पड़ेगा. हालांकि, तमाम परिस्थितियों को देखते हुए और लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से अरवल जिले में बाइपास बनाने का एलान किया गया. बाइपास बनने से लोगों को भीड़भाड़ की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी. इसके साथ ही लोगों की दुकानें भी टूटने से बच जायेंगी.
इन जगहों पर बनेंगे बाइपास
जानकारी के मुताबिक, अरवल जिले में तीन बाइपास बनाने की तैयारी है. अरवल शहर से पहले जलपुरा मोड़ के पास 5 किलोमीटर लंबा बाइपास बनेगा, जो शहर के बाहर डांगरा आहर होते हुए उमैराबाद के पास पटना-औरंगाबाद एनएच से जुड़ेगा. इसके अलावा इमामगंज में 3.3 किलोमीटर और किंजर में 3.5 किलोमीटर लंबा बाइपास बनाए जाने की तैयारी है.
इन तीन जिलों को फायदा
इस फोर लेन के निर्माण से अरवल, जहानाबाद और नालंदा जिले को फायदा पहुंचेगा. दरअसल, अरवल-बिहार शरीफ सड़क जहानाबाद को भी जोड़ती है. अभी टू लेन सड़क होने के कारण जहानाबाद से अरवल जाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है. लेकिन इस सड़क के फोर लेन बन जाने के बाद लोगों के समय की बचत होगी और आधे घंटे में ही सफर तय हो सकेगा.
लोगों के समय की बचत
इसके साथ ही अरवल से बिहार शरीफ जाने में अभी टू लेन के जरिये लगभग तीन घंटे का समय लगता है. लेकिन फोर लेन से यही दूरी तय करने में सिर्फ डेढ़ घंटे का समय लगेगा. इसके साथ ही अरवल से नालंदा आवाजाही आसान हो सकेगी. इस तरह से लोगों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी और सफर तय करने में काफी कम समय लगेगा. साथ ही लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.
Also Read: Dengue In Bihar: पटना में डेंगू के 48 घंटों में 28 नए मामले, ये इलाके बने हॉटस्पॉट…

