9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bhumi: बिहार के इस जिले के CO को DM का अल्टीमेटम, लापरवाही बरतें तो नपेंगे

Bihar Bhumi: अरवल में भू-अर्जन से जुड़े लंबित मामलों को लेकर डीएम अमृषा बैंस ने रैयतों के साथ बैठक की. डीएम ने समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को जल्द भुगतान और प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Bihar Bhumi: बिहार के अरवल जिले में बेनीपुर उपवितरणी (छोटी नहर) की मरम्मत कार्य से जुड़े भू-अर्जन के लंबित मामलों के समाधान को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिलाधिकारी अमृषा बैंस की अध्यक्षता में कुर्था प्रखंड के मानिकपुर और कोनी गांव के रैयतों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का मकसद भू-अर्जन से जुड़ी दिक्कतों को समझना और उनका जल्द समाधान निकालना था.

बैठक के दौरान डीएम अमृषा बैंस ने सबसे पहले रैयतों से सीधे उनकी समस्याएं सुनीं. रैयतों ने भू-अर्जन की लंबित राशि, कागजातों की कमी और प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर अपनी परेशानियां रखीं. जिलाधिकारी ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही जरूरी निर्देश दिए.

डीएम ने अंचलाधिकारी को दिया निर्देश

डीएम ने कुर्था के अंचलाधिकारी (CO) को निर्देश दिया कि रैयतों की जमीन से जुड़े सभी जरूरी कागजात जल्द से जल्द तैयार और अपडेट किए जाएं. उन्होंने कहा कि अभिलेखों का काम प्राथमिकता के आधार पर पूरा हो, ताकि भू-अर्जन की प्रक्रिया में तेजी आए और रैयतों को जल्द भुगतान मिल सके.

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि भू-अर्जन की तय चेकलिस्ट के अनुसार जरूरी दस्तावेज जुटाने के लिए मानिकपुर गांव में विशेष शिविर लगाया जाए. इससे रैयतों को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और एक ही जगह सभी औपचारिकताएं पूरी हो सकेंगी.

भू-अर्जन से जुड़े सभी लंबित मामलों के जल्द निवारण का आदेश

डीएम अमृषा बैंस ने अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ काम करने को कहा और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि भू-अर्जन से जुड़े सभी लंबित मामलों का जल्द निवारण हो. उन्होंने साफ कहा कि इस प्रक्रिया में रैयतों को किसी तरह की अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए.

इस बैठक में उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार, ओएसडी ऋषिकेश तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी माला कुमारी, सोन उच्च नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Also Read: लालू के नाती भारत में नहीं इस देश में लेंगे मिलिट्री की ट्रेनिंग, जानिए दो साल में क्या-क्या सिखाया जाता है

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel