10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lalu Family: लालू के नाती भारत में नहीं इस देश में लेंगे मिलिट्री की ट्रेनिंग, जानिए दो साल में क्या-क्या सिखाया जाता है

Lalu Family News: लालू यादव के नाती ने 18 साल की उम्र में सेना की राह चुन ली है. दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए रवाना हुए हैं. चर्चा का विषय यह है कि आखिर रोहिणी के बेटे किस देश में मिलिट्री की ट्रेनिंग लेंगे.

Lalu Family News: लालू प्रसाद यादव के नाती आदित्य अब अगले दो साल सेना की ट्रेनिंग में बिताएंगे. रोहिणी आचार्य के बड़े बेटे आदित्य ने 18 साल की उम्र में देश की सेवा और अनुशासन की राह चुनी है. सिंगापुर में रह रहीं रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बेटे की तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी और उस पर गर्व जताया.

रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा कि प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने के बाद आदित्य अब दो साल की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए गया है. उन्होंने बेटे की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहादुर, साहसी और अनुशासन में रहने वाला है. रोहिणी ने भावुक अंदाज में लिखा कि जिंदगी की सबसे कठिन लड़ाइयों में ही इंसान सच्चा योद्धा बनता है और आदित्य को हर चुनौती से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए.

सिंगापुर की ‘बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग’ का हिस्सा बने हैं आदित्य

बताया जा रहा है कि आदित्य सिंगापुर की ‘बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग’ यानी बीएमटी का हिस्सा बने हैं. सिंगापुर में यह ट्रेनिंग नेशनल सर्विस के तहत होती है. वहां के युवाओं के लिए काफी अहम मानी जाती है. इस दौरान युवाओं को अनुशासन, शारीरिक फिटनेस, टीमवर्क और लीडरशीप की ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग के दौरान हथियार चलाने, परेड, मार्चिंग और कठिन हालात में जीवित रहने की भी सीख दी जाती है. दो साल की ट्रेनिंग के बाद ही यह तय होता है कि जवान किस यूनिट में काम करेगा.

रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू यादव को किडनी देकर चर्चा में आई थीं. हाल के दिनों में उन्होंने बिहार की राजनीति और लालू परिवार से दूरी बनाने की बात भी कही थी. लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब रोहिणी अपने परिवार और बच्चों के भविष्य पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं.

Also Read: Rohini Acharya: लालू-राबड़ी के नाती 2 साल की मिलिट्री ट्रेनिंग पर गए, पढ़िए रोहिणी आचार्य ने बंदूक वाली फोटो के साथ क्या लिखा

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel