15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्जन डॉ पी सिंह व डॉ विजय गुप्ता आइएमए आरा के अध्यक्ष व सचिव बने

डॉ विजय कुमार सिंह एक बार फिर कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी को संभालेंगे

आरा.

आइएमए आरा के वार्षिक सम्मेलन में सत्र 2025-26 के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया. पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव (2024-25) डॉ राजेश सिंह एवं डॉक्टर संगीता सिंह ने अपना पदभार नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ पी सिंह एवं सचिव डॉ विजय गुप्ता को सौंपा. डॉ विजय कुमार सिंह एक बार फिर कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी को संभालेंगे. डॉ राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में इस सम्मेलन को आयोजित किया गया. सम्मेलन की शुरुआत 2024- 25 सत्र में की गयी उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए अगले सत्र में इस उपलब्धि से आगे जाते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का संकल्प के साथ हुआ. अध्यक्ष डॉ पी सिंह, आइएमए ने कहा कि डॉक्टर एवं मरीज के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए समय- समय पर डॉक्टर एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच में कार्यशाला के माध्यम से अनुभव साझा करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि मरीज हैं, तभी हम डॉक्टर हैं और हमारी पहचान है. इसलिए मरीज के कष्ट को समझने के साथ-साथ उनकी स्थिति को समझना भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. नये सचिव डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि इस सत्र में पहले से जो कार्य होते आये हैं, उसको आगे बढ़ाना है. उसके साथ-साथ सीएमइ के अलावा कुछ सर्जिकल, मेडिकल एवं इमरजेंसी के लिए वर्कशॉप करना उनकी प्राथमिकता है. क्योंकि वो आज समय की मांग हैं. नित्य प्रतिदिन मेडिकल साइंस में बदलाव हो रहे हैं और जब तक हमारा आईएमए बदलाव के साथ आगे नहीं बढ़ेगा, तब तक हम चिकित्सा के क्षेत्र में अपने जिला को नई ऊंचाई पर नहीं ले जा पायेंगे, साथ ही साथ उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जो भी हमारे नये चिकित्सक आरा में आते हैं, वरीय चिकित्सक से इंट्रोड्यूस कराने की जिम्मेवारी भी आइएमए की है. नये डॉक्टर जिनको इंडक्शन किया गया. डॉक्टर लोकेश कुमार,डॉक्टर गणेश पांडे, डॉ रंजन कुमार, डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टर अभिषेक कुमार, डॉ कुमार गौतम एवं डॉक्टर अमन को आईएमए में शामिल किया गया. डॉ बी सी जैन, डॉ के के सिंह, डॉ वी के राय, डॉ मधुकर प्रकाश, डॉ विनोद केआर सिंह, डॉ अरुण कुमार, डॉ एसके रूंगटा, डॉ एसके केडिया, डॉ नरेश प्रसाद, डॉ बाला जी श्रीवास्तव, डॉ एसपी श्रीवास्तव, डॉ विकास सिंह, डॉ गुंजन सिंह, डॉ नवीन सिंह, डॉ. तनिमा सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. जिवेश कुमार, डॉ. रमेश मिश्रा, डॉ. जेके सिंह , पंकज कुमार, कृष्णा सिंह, हरे राम सिंह, आईएमए बिल्डिंग केयर टेकर-अमित,डॉ. कुमार जितेंद्र, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. अमित, डॉ. संजीव पांडे, डॉ. आनंद भूषण सहाय, डॉ. कुमार जितेंद्र, डॉ. वीणा सिंह, डॉ. अमित, डॉ. संजीव पांडे, डॉ. आनंद भूषण सहाय सहित काफी संख्या में डॉक्टर मौजूद रहे. मीडिया कर्मियों की उपस्थिति को भी सराहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel