कहीं खुशी थी, तो कहीं मायूसी : परीक्षा परिणाम आते ही कहीं खुशी का माहौल था तो कहीं मायूसी की स्थिति थी. जिन छात्रों ने परीक्षा में सफलता पायी थी, उन छात्रों में खुशी देखी जा रही थी. वहीं जिन छात्रों ने अच्छे अंकों से परीक्षा पास की है, उन छात्रों तथा उनके परिवार के बीच काफी खुशी का माहौल था. सभी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अच्छे परीक्षा परिणाम की खुशी मना रहे थे. वहीं जो छात्र परीक्षा में असफल हो गये हैं या फिर काफी कम अंक पाये हैं, उन छात्रों तथा उनके परिवार में मायूसी की स्थिति देखी गयी.
मंदिरों में छात्रों की लगी रही भीड़ : परीक्षा परिणाम आते ही अच्छे अंकों से मैट्रिक की परीक्षा पास करनेवाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावक भगवान को कृतज्ञता समर्पित करने व प्रसाद चढ़ाने को लेकर मंदिरों की तरफ चल पड़े. इस दौरान मंदिरों में पूजा करने वाले छात्र -छात्राओं व उनके अभिभावकों की काफी भीड़ लगी हुई थी. सभी भगवान को प्रसाद चढ़ाकर उनका आशीर्वाद ले रहे थे व जीवन में आगे और भी सफल होने के लिए वरदान मांग रहे थे. मंदिरों में भी पुजारियों द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान मंदिरों के आसपास प्रसाद विक्रेताओं में भी खुशी की लहर थी. काफी मात्रा में उनका प्रसाद बिक रहा था.बिहार टॉप टेन में भोजपुर के छह छात्रों ने लहराया परचम : मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही भोजपुर के टॉप टेन में छह छात्रों ने सफलता का परचम लहराया. छात्रों की इस सफलता पर भोजपुर का नाम सूबे में रौशन हुआ है. भोजपुरवासियों में खुशी का माहौल है. भोजपुर के टॉप थ्री शामिल छात्रों में पहले रैंक पर रंजन वर्मा, छठे रैंक पर दिव्यांस कुमार तथा आठवें रैंक पर क्रमश: विवेक कुमार, मनीष कुमार व रुचि कुमारी हैं. जबकि नौ रैंक पर अमरकांत कुमार शामिल है.
छात्र का नाम स्कूल का नाम अंक रैंक
रंजन वर्मा हाइ स्कूल अगिआंव बाजार 489 1 दिव्यांस कुमार एसबी स्कूल 484 2 आकाश कुमार हाइस्कूल यादवपुर 484 2 विवेक कुमार कैथोलिक स्कूल 482 3 मनीष कुमार यादव एसजी वि सोनवर्षा 482 3 रुचि कुमारी उत्क्रमित मध्य वि आयार 482 3डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

