आरा. आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरस्ता मोड़ के समीप बाइक सवार ने एक ट्रक के खलासी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के बरुआ सबलपुर गांव निवासी श्याम लाल सिंह के 55 वर्षीय पुत्र अनार सिंह के रूप में की गयी है. मृतक ट्रक का खलासी था. इधर, मृतक के भतीजे ट्रक चालक रत्नेश कुमार ने बताया कि वे लोग आठ फरवरी को ट्रक पर कबड्डी का सामान लोड कर पटना के लिए निकले थे. रविवार की शाम वापस लौटने क्रम में जब ट्रक आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर बिहिया चौरस्ता मोड़ के समीप ट्रक को रोका. खलासी ट्रक से उतर कर चाय लेने के लिए ढाबा पर जा रहा था. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.
दो वाहनों की सीधी भिड़ंत में एक चालक की गयी जान
कोईलवर. आरा-पटना नेशनल हाइवे पर गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर ओवरब्रिज के समीप अज्ञात वाहन व ऑटो की सीधी भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक गजराजगंज ओपी क्षेत्र के अख्तियारपुर (बड़का गांव) निवासी स्व. जीतन यादव के 47 वर्षीय पुत्र रामा शंकर यादव बताये गये हैं. वह पेशे से ऑटो चालक थे. इधर मृतक की पत्नी मीना देवी ने बताया कि रविवार की शाम वह ऑटो लेकर कोईलवर की ओर जा रहे थे. उसी दौरान कायमनगर ओवरब्रिज के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन से सीधी भिड़ंत हो गयी. परिजन आरा सदर अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान इमरजेंसी वार्ड में रविवार की देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा चार पुत्री हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

