आरा.
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुए सड़क हादसे में बुजुर्ग समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. पहली घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के धमनिया गांव की है, जहां मंगलवार की सुबह ट्रक ने मोपेड सवार युवक को टक्कर मार दी, उसे इलाज अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी गड़हनी थाना क्षेत्र के रत्नाढ़ गांव निवासी प्रेमचंद सिंह का 30 वर्षीय पुत्र छोटेलाल सिंह है. वह पेशे से किसान है. इधर, जख्मी युवक के परिजन ने बताया कि वह रोज की तरह मंगलवार की सुबह अपने गांव से मोपेड पर सब्जी लाद कर उसे बेचने गड़हनी बाजार जा रहा था. उसी दौरान धमनिया गांव के समीप ट्रक ने उसके मोपेड में टक्कर मार दी, जिससे वह रूप से जख्मी हो गया. जबकि दूसरी घटना कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बाजार की है, जहां मंगलवार की सुबह बाइक सवार ने ऑटो से उतर कर सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी बुजुर्ग कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव निवासी 72 वर्षीय शिव शंकर सिंह है. इधर, जख्मी बुजुर्ग के परिजन ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह अपने रिश्तेदार के घर से ऑटो द्वारा सरैंया बाजार उतरे. इसके बाद वह ऑटो से उतर कर सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

