10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत, घर में मचा हाहाकार

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया पुल के समीप गुरुवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान पीएमसीएच में शुक्रवार की देर शाम उसने दम तोड़ दिया

आरा.

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया पुल के समीप गुरुवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान पीएमसीएच में शुक्रवार की देर शाम उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी स्व शिवजनम पासवान के पुत्र पिंटू कुमार है. वह पेशे से किसान था. इधर, मृतक के भाई सह चौकीदार ओम प्रकाश ने बताया कि गुरुवार की शाम वह वह बाइक पर सवार होकर किसी काम से उदवंतनगर जा रहा था. उसी दौरान पियनिया पुल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे बाइक सवार से सीधी भिड़ंत हो गयी थी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया था. सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया था. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले गये थे. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की देर शाम उसने दम तोड़ दिया. परिजन उसके शव को वापस सदर अस्पताल ले आये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व एक बहन में छोटा था. उसके परिवार में मां दीपक कुंअर, पत्नी सीमा देवी व दो पुत्र आयुष कुमार एवं आरुष कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद मृतक की मां दीपक कुंअर, पत्नी सीमा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

इदगाह का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षणआरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने मौलाबाग स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ईद-उल-फितर के मद्देनजर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने नगर आयुक्त को ईदगाह परिसर की साफ-सफाई और पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर को भीड़ नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर, उप नगर आयुक्त, नगर निगम एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel