आरा.
सहार के बालू घाट स्थित सोन नदी में डूबने से ट्रक ऑनर सह चालक की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिजन द्वारा बालू घाट के ही कुछ बालू कारोबारियों पर उसे मारने का आरोप लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के सोंहसा गांव निवासी नरेंद्र शर्मा का 35 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ विक्की शर्मा है. वह पेशे से ट्रक चालक था. वह अपना ट्रक बालू घाट पर चलता था. इधर, उसके साथ रहे खलासी ने बताया कि वे दोनों अरवल जिले के पिपरा बांग्ला बालू घाट पर ट्रक पर बालू लोड करने गये थे. इस बीच विकास कुमार उर्फ विक्की शर्मा बालू घाट किनारे सोन नदी में नहाने लगा, जहां नहाने के दौरान वह उसी में डूब गया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा उसे पानी से बाहर निकल गया. उक्त लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है