आरा. कोईलवर प्रखंड अंतर्गत कटकैरा निवासी साहित्यकार और अर्जक संघ के राष्ट्रीय सदस्य महानंद जी को सजग रचनाकार संघ के द्वारा श्रद्धांजलि सभा में याद किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महानंद जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. महानंद जी अरवल जिले के कुर्था स्थित शहीद जगदेव कॉलेज में प्रोफेसर थे और उनका असामयिक निधन दो जनवरी को हुआ था. कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र शर्मा विशाल ने किया. अपने संबोधन में श्री विशाल ने महानंद जी के साथ बिताये हुए पलों को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्षमय था और अनेकों कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया. कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता सीपी चक्रवर्ती, उमेश कुमार सुमन, अर्जुन ठाकुर, लाला जी, मोहन यादव, विनोद कुमार, अजय यादव सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे. इसके अलावा, सुधांशु शेखर, लक्ष्मण, सुजीत, दिलीप, दिनेश, राहुल, आकाश, अभिनंदन, सुरेश, मंजु, रेणु विंदा, किरण, सुशीला, लीलावती, निरमा कुमारी, निरुपमा, राजकुमारी, दीपिका शालिनी, राखी कुमारी, जुली, जागृति कुमारी, आर्यन, राजेश, रामानंद, लालबाबू, गुड्डू नवीन, अजित और निर्मल ने महानंद जी के पाखंड और अंधविश्वास के खिलाफ चलाए गए अभियान को याद किया. कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

