आरा. नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आयी है. बदमाशों ने बंद पड़े एक घर को निशाना बनाते हुए नकदी और सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना के दौरान चोरों ने आसपास के कई घरों को बाहर से बंद कर दिया, जिससे किसी को भनक तक नहीं लगी. यह चोरी रामनगर मुहल्ले में रेलवे लाइन के समीप स्थित सरोज सिंह के घर में रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को हुई. सरोज सिंह आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र हैं और लंबे समय से रामनगर मुहल्ले में अपने मकान में रह रहे हैं. बताया जाता है कि वे जमीन के कारोबार से जुड़े हैं. फिलहाल वे अपनी पत्नी के साथ इलाज कराने हैदराबाद गये हुए हैं. इस मामले में रामनगर मुहल्ले में रह रहे उनके ससुर दीपक कुमार सिंह, जो मूल रूप से नालंदा जिले के निवासी हैं, ने नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार 11-12 जनवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और तीन लाख रुपये नकद के साथ कीमती जेवरात चोरी कर लिये. चोरी गये आभूषणों में एक सोने का हार, तीन चेन, एक झुमका, एक नथिया, सात अंगूठी और चार सेट पायल शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

